Hair Care Tips: घुटनों तक लंबे बाल की है चाहत? इन घरेलू नुस्खों को जल्द से जल्द अपनाएं

घुटनों तक लंबे और चमकदार बालों का सपना अब होगा सच। जानिए 4 आसान घरेलू हेयर केयर टिप्स, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे।

Updated On 2025-05-16 21:30:00 IST

Hair Care Tips: हर लड़की का एक सपना होता है. लंबे, घने और चमकदार बालों का, वो भी ऐसे जो घुटनों तक जाते हों, हवा में उड़ते हों और हर कोई पूछे, "बालों का राज क्या है?" लेकिन आज के वक्त में बालों का झड़ना, रूखापन और धीमी ग्रोथ आम समस्या बन चुकी है। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं 4 ऐसे आसान घरेलू हेयर केयर टिप्स, जो आपके बालों को घुटनों तक लंबा बनाने में मदद कर सकते हैं।

आंवला और नारियल तेल

आंवला बालों के लिए वरदान है। इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं और समय से पहले सफेद होने से भी बचाते हैं।

दो चम्मच आंवला पाउडर लें और उसे आधा कप नारियल तेल में मिलाएं।

इस मिश्रण को हल्का गर्म करें और जड़ों में अच्छे से मसाज करें।

कम से कम एक घंटे बाद शैम्पू से धो लें।

ये तेल स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और जल्दी बढ़ते हैं।

मेथी दाना और दही का मास्क

मेथी में प्रोटीन और आयरन होता है जो बालों के विकास में सहायक होता है, जबकि दही बालों को मॉइस्चराइज करता है।

इसके लिए आपको 2 चम्मच मेथी दाना रातभर पानी में भिगोकर रखना होगा।

सुबह पीसकर उसमें आधा कप दही मिलाएं और पेस्ट बना लें।

इसके बाद इसके मास्क को बालों की जड़ों में लगाएं।

30-40 मिनट बाद शैम्पू से धो लें।

ये मास्क बालों को जड़ों से पोषण देता है और मजबूत करता है।

अंडा और एलोवेरा जेल

अंडे में प्रोटीन होता है, जो हेयर ग्रोथ के लिए जरूरी है। एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक देता है और खुजली से लेकर डैंड्रफ तक में राहत देता है।

एक अंडे का सफेद हिस्सा लें और उसमें 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं।

अच्छी तरह मिक्स करके बालों में लगाएं।

इसके बाद 30 मिनट तक रखें और शैंपू से धो लें।

ये मिश्रण बालों की ग्रोथ को तेज करता है और उन्हें मजबूत बनाता है।

प्याज का रस

प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो बालों की नई कोशिकाओं को उत्पन्न करता है और हेयर फॉल को कम करता है।

सबसे पहले 1 प्याज लें और उसे पीस लें, इसके बाद इसका रस निकाल लें।

एक प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।

कॉटन बॉल की मदद से जड़ों में लगाएं और 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें।

प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं।

Tags:    

Similar News