Friendship Day: 2025 में कौन-से फ्रेंडशिप बैंड्स हैं सबसे पॉपुलर? यहां जानिए पूरी लिस्ट

Friendship Day 2025 पर जानें कौन-से फ्रेंडशिप बैंड्स हैं सबसे पॉपुलर और ट्रेंड में। यहां देखें थ्रेड, चार्म, डिजिटल और ग्लिटर बैंड्स सहित सभी स्टाइल्स की पूरी लिस्ट, ताकि इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को दें सबसे खास तोहफा।

Updated On 2025-08-02 17:35:00 IST

Friendship Day 2025 friendship bands

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि उस रिश्ते का जश्न है जो हर मोड़ पर साथ निभाता है। इस दिन दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधना एक खूबसूरत परंपरा बन चुका है, और जैसे-जैसे फैशन ट्रेंड्स बदलते हैं, वैसे ही फ्रेंडशिप बैंड्स की वैरायटी और स्टाइल में भी नया ट्विस्ट आता जा रहा है। अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर अपनी दोस्ती को स्टाइलिश और यादगार बनाना चाहते हैं, तो जानिए 2025 में कौन-से फ्रेंडशिप बैंड्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। देखिए थ्रेड बैंड्स से लेकर डिजिटल चार्म बैंड्स तक ट्रेंडिंग ऑप्शन्स की पूरी लिस्ट। 

2025 में ये फ्रेंडशिप बैंड्स हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर

थ्रेड बैंड्स

सबसे क्लासिक और इमोशनल टच वाला बैंड माना जाता हैं थ्रेड फ्रेंडशिप बैंड। थ्रेड वाले क्रोशिए के ब्रांडेड फ्रेंडशिप बैंड्स आउट ऑफ फैशन नहीं होते। थ्रेड्स को अलग-अलग रंगों में नॉट करके ब्रेडेड स्टाइल दी जाती हैं। इनमें आपको ढेरों कलर और डिजाइन की वैरायटी मिल जाएगी। वैसे आजकल मल्टीकलर थ्रेड बैंड्स, सिंगल कलर क्लासिक स्टाइल, ट्राइबल थ्रेड बैंड्स काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप थोड़ी आर्टिस्टिक हैं तो आसानी से घर पर ही कॉटन या सिल्क के धागों से भी ये बैंड्स बना सकती हैं।

चार्म ब्रेसलेट स्टाइल बैंड्स

चार्म बैंड्स युवा महिलाओं और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। चार्म बैंड्स एक तरह के फ्रेंडशिप ब्रेसलेट होते हैं, जिनमें छोटे-छोटे मेटल, बीड या एक्रेलिक आइकान या फिगर लटकाए जाते हैं जैसे म्यूजिक नोटबुक, बटरफ्लाई मून, कॉफी कप, एनिमल, स्टार, कोट्स, एविल आई, लॉक-की, हार्ट या इंस्पायरिंग वर्ड आदि। इन्हें लकी चार्म माना जाता है। हर चार्म का कोई न कोई मतलब होता हैं। इन्हें एथनिक और इंडो वेस्टर्न दोनों स्टाइल की ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता हैं। ये बैंड्स, लेयर्ड चेन या सिल्वर कंगन के साथ भी अच्छे लगते हैं। इस तरह के बैंड्स में, इनिशियल और मल्टी लेयर चार्म बैंड्स काफी ट्रेंड में हैं। इसमें एक नहीं बल्कि चार-पांच चार्म फिगर लगे होते हैं, जो आपको अलग लुक देंगे।

डिजिटल फ्रेंडशिप बैंड्स

ये सबसे अलग और इनोवेटिव फ्रेंडशिप बैंड्स हैं, जो आजकल काफी छाए हुए हैं। इस तरह के बैंड्स आप अपने फ्रेंड को दे सकती हैं। ये बैंड्स दिखने में बेहद स्टाइलिश लगते हैं। ये ऐसे बैंड होते हैं, जिसमें एक छोटा क्यू आर कोड प्रिंट या एम्बेडेड़ किया गया होता है। उस क्यू आर कोड को स्कैन किया जाता है तो वह आपकी ओर से रेडी किया गया कोई मैसेज, फोटो, वीडियो क्लिप, लिंक को खोलता है। ये बैंड्स आमतौर पर सिलिकॉन, लेदर या वाटरप्रूफ फैब्रिक के बने होते हैं। इन पर क्यूआर कोड को आर्ट की तरह डिजाइन किया जाता है। कुछ बैंड्स में तो कोड के साथ नाम या दिल के आइकॉन भी उकेरे जाते हैं। इस तरह के बैंड्स आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे।

बीडेड ग्लिटर बैंड्स
आप अपनी सहेली के लिए बीडेड ग्लिटर बैंड्स भी सेलेक्ट कर सकती हैं। बीडेड ग्लिटर बैंड्स बहुत आकर्षक होते हैं। इन बैंड्स में रंग-बिरंगे बीड्स के साथ ग्लिटर का ट्विस्ट अलग ही स्पार्कलिंग लुक देता है। इन बैंड्स में ग्लिटर से जड़े हुए बीड्स को धागे, इलास्टिक या मेटल की चेन में पिरोया जाता हैं। कुछ डिजाइनों में रंग बदलने वाले या रिफलेक्टिव ग्लिटर बीड्स का भी इस्तेमाल होता है, जो लाइट पड़ते ही चमकने लगते हैं। ये बैंड न केवल पक्की दोस्ती के प्रतीक होते हैं, बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बन जाते हैं। इन बैंड्स में रेनबो बीडेड ग्लिटर बैंड्स, क्रिस्टल ग्लिटर बैंड्स, नियोन ग्लिटर बैंड्स ट्रेंड में हैं। इनके अलावा सिल्वर और गोल्डन बीड्स के मेटेलिक ग्लिटर बैंड्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं, जो थोड़ा भारी और एक्सक्लूसिव लुक देते हैं।

रोजेस बैंड्स

ये फ्रेंडशिप बैंड्स बहुत एलीगेंट लगते हैं। इनमें गुंथे हुए आर्टिफिशियल रोज इन बैंड्स की खूबसूरती बढ़ाने में बड़ा रोल प्ले करते हैं। इन्हें हाथों में पहनते ही हर किसी का ध्यान आपके हाथों पर आ जाएगा। इनमें साइड या नीचे की ओर दो मोती माला स्टाइल में लटकी हुई हों तो यह और भी ज्यादा खास लगते हैं।

पर्सनलाइज्ड नेम बैंड्स

ये ऐसे फ्रेंडशिप बैंड्स होते हैं, जिनमें आपके दोस्त का नाम, उसका निकनेम या आपका और आपके दोस्त का नाम एक साथ डिजाइन के रूप में लिखा होता हैं। इसे बीड्स, धागे, मेटल प्लेट या चार्म पर उकेरा जाता हैं। ये बैड्स न सिर्फ देखने में स्टाइलिश होते हैं बल्कि दोस्ती को पर्सनलाइज्ड भी बनाते हैं। इनमें आपको ढेरों डिजाइन और वैरायटीज मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने फ्रेंड के लिए चुन सकती हैं।


प्रस्तुति- श्रुति

(एसेसरीज एक्सपर्ट स्मिता महेश्वरी से बातचीत पर आधारित)

Tags:    

Similar News