Papaya For Skin: स्किन केयर के लिए पपीते का 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, 20 की उम्र जैसा दमकेगा चेहरा

Papaya For Skin: पपीता पेट के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है। इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जाता है।

Updated On 2025-09-11 18:50:00 IST

चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देगा पपीता।

Papaya For Skin: पपीता न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि यह आपकी स्किन केयर का भी पावरफुल सीक्रेट है। इसमें मौजूद विटामिन ए, सी और एंजाइम्स स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और डेड सेल्स को हटाते हैं। यही वजह है कि पपीता कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शामिल किया जाता है। अगर आप घर पर नेचुरल और किफायती स्किन केयर चाहते हैं, तो पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पपीता स्किन को नेचुरल ग्लो देने के साथ पिग्मेंटेशन, झुर्रियां और दाग-धब्बों को भी कम करता है। आइए जानते हैं स्किन केयर में पपीते का इस्तेमाल करने के 4 बेहतरीन तरीके।

पपीता चेहरे पर लाएगा नया ग्लो

पपीता फेस मास्क: पके हुए पपीते का गूदा निकालकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। यह मास्क स्किन को गहराई से पोषण देता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम और फ्रेश दिखती है।

पपीता और नींबू पैक: पपीते के पल्प में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह पैक पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। नींबू की सिट्रिक एसिड प्रॉपर्टी और पपीते के एंजाइम्स मिलकर स्किन को ब्राइट और क्लीन बनाते हैं।

पपीता और दही स्क्रब: पपीते के टुकड़े मैश करके उसमें दही और थोड़ी सी ओट्स मिला लें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह स्क्रब डेड सेल्स को हटाकर स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करना काफी है।

पपीता आई पैक: पपीते के स्लाइस को फ्रिज में ठंडा करके आंखों पर रखें। यह आई पैक सूजन और डार्क सर्कल्स को कम करता है। इसकी ठंडक थकी हुई आंखों को आराम देती है और चेहरे की ताजगी बनाए रखती है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News