Hair Care in Monsoon: बारिश के मौसम में बालों का टूटना होगा बंद, फॉलो करें ये 5 टिप्स
मानसून में नमी और गंदगी से बाल टूटने लगते हैं। इसलिए 5 आसान हेयर केयर टिप्स, जो बारिश के मौसम में बालों को मजबूत और हेल्दी बनाएंगे।
मानसून का मौसम आते ही जहां एक ओर गर्मी से राहत मिलती है, वहीं दूसरी ओर बालों की सेहत पर इसका बुरा असर दिखने लगता है। बारिश की नमी और गंदगी बालों को कमजोर बना देती है। इसलिए बारिश में बालों को लेकर लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है। लेकिन अगर कुछ आसान से हेयर केयर टिप्स को अपनाया जाए, तो बालों की टूट-फूट को काफी हद तक रोका जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 असरदार उपाय जो मानसून में बालों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखेंगे।
बालों को गीला न रहने दें
बारिश के मौसम में अक्सर लोग बालों को सुखाने में लापरवाही कर देते हैं। लेकिन गीले बाल सबसे ज़्यादा कमज़ोर होते हैं और आसानी से टूट सकते हैं। बारिश में भीगने के बाद तुरंत बालों को तौलिए से पोछें और हल्के गर्म ड्रायर या नैचुरल हवा से सुखाएं। गीले बालों को कंघी करने से भी बचें।
बालों में तेल लगाएं
मानसून में बहुत ज़्यादा चिपचिपा तेल लगाने से स्कैल्प में गंदगी जमा हो सकती है, इसलिए हल्का नारियल या बादाम तेल हल्के हाथों से स्कैल्प में लगाएं। यह बालों को नमी देगा और रूट्स को मज़बूती भी मिलेगी। हफ्ते में दो बार तेल मालिश करें और फिर शैम्पू करें।
स्कैल्प की सफाई है जरूरी
बारिश के मौसम में स्कैल्प जल्दी गंदा होता है, जिससे डैंड्रफ, खुजली और बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। हफ्ते में दो से तीन बार माइल्ड शैम्पू से बाल धोना चाहिए। साथ ही, स्कैल्प को अच्छे से क्लीन करें ताकि रोमछिद्र बंद न हों।
हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स से बनाएं दूरी
इस मौसम में जैल, हेयर स्प्रे और स्ट्रेटनिंग जैसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और टूल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनमें मौजूद केमिकल और हीट बालों को रूखा और कमजोर बना देते हैं। कोशिश करें कि बालों को नैचुरल ही रखें और स्टाइलिंग से दूरी बनाए रखें।
गुनगुने पानी से धोएं बाल
मानसून में सर्द या बहुत गर्म पानी से बाल धोना नुकसानदायक हो सकता है। बालों को धोने के लिए हमेशा गुनगुना पानी चुनें। यह न सिर्फ स्कैल्प की सफाई करेगा, बल्कि बालों को भी मुलायम बनाए रखेगा।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बाल बाल जरूरत से जाय्दा झड़ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी चीज में बदलवा न करें।