Fashion Tips: मॉनसून के लिए बेहतरीन रहेंगी ये कैपरी पैंट्स, एक बार जरूर करें ट्राई

मॉनसून में स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बो हैं कैपरी पैंट्स। जानिए ऐसी तीन बेहतरीन कैपरी के बारे में, जो बारिश के मौसम में देंगे स्मार्ट और ट्रेंडी लुक।

Updated On 2025-07-10 16:03:00 IST

बरसात का मौसम आते ही फैशन में बदलाव करने का दिल किसे नहीं करता, एक तरफ मन करता है कुछ स्टाइलिश पहनने का, वहीं दूसरी तरफ दिमाग कहता है “भीग गए तो कपड़े सूखेंगे कैसे?” ऐसे में अक्सर हम वही पुराने ढीले-ढाले कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं जो न तो स्टाइलिश लगते हैं और न ही कॉन्फिडेंस देते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको ऐसा फैशन ऑप्शन मिले जो स्टाइलिश भी हो, कम्फर्टेबल भी और मॉनसून-फ्रेंडली भी? जी हां, बात हो रही है कैपरी पैंट्स की, ये न तो पूरी पैंट होती हैं, न ही शॉर्ट्स, लेकिन बारिश के मौसम में बिल्कुल परफेक्ट बन जाती हैं। आज हम जानेंगे तीन ऐसे कैपरी पैंट्स के बारे में जो इस मॉनसून सीजन में आपको देंगे स्टाइलिश और स्मार्ट लुक।

कॉटन कैपरी पैंट

अगर आप ऐसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं जो स्किन पर सॉफ्ट लगें और हवा को अंदर बाहर जाने दें, तो कॉटन कैपरी आपके लिए एकदम सही है। यह पसीना सोखने में मदद करता है और स्किन फ्रेंडली होता है, खासकर बारिश के उमस भरे मौसम में। इसे एक स्लीवलेस टॉप या क्रॉप टी-शर्ट के साथ पहनें। ये डे आउटिंग, कॉलेज या कैजुअल वॉक के लिए परफेक्ट है।


नायलॉन कैपरी पैंट

बारिश में सबसे बड़ी दिक्कत होती है गीले कपड़े। ऐसे में नायलॉन कैपरी पैंट्स एक स्मार्ट विकल्प हैं, क्योंकि ये जल्दी सूख जाती हैं और उनमें वॉटर रेसिस्टेंस भी अच्छा होता है। अगर आप ट्रैवल कर रही हैं या कहीं बाहर जाना है और बारिश का अंदेशा है, तो ये पैंट्स आपकी सेफ चॉइस बन सकती हैं। नायलॉन कैपरी को फिटेड टी-शर्ट और हल्के रेन जैकेट के साथ पहनें। ये ट्रैवल, शॉपिंग या मॉनसून वॉक के लिए एकदम परफेक्ट है।


बॉडीकॉन कैपरी पैंट

अगर आप चाहती हैं कि आपका फिगर मॉनसून में भी हाईलाइट हो, तो बॉडीकॉन कैपरी पैंट्स से बेहतर कुछ नहीं। ये स्लिम फिट होती हैं और आपके बॉडी शेप को उभारती हैं। खासतौर पर जिम जाने वालों या फिटनेस फ्रेंडली लड़कियों के लिए ये बहुत ट्रेंडी ऑप्शन है।बॉडीकॉन कैपरी के साथ स्पोर्ट्स ब्रा या फिटेड टैंक टॉप पहनें। स्टाइलिश स्नीकर और हाई पोनीटेल से लुक को पूरा करें। ये जिम, मॉर्निंग वॉक, या दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए सही है। 



Tags:    

Similar News