Fashion Hacks: इन महिलाओं पर नहीं अच्छे लगते फुल स्लीव ब्लाउज, पहनने की गलती न करें

Fashion Hacks: हर महिला पर फुल स्लीव ब्लाउज अच्छा लगे, यह जरूरी नहीं। जानिए किस बॉडी टाइप पर यह गलती आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकती है।

Updated On 2025-09-04 12:51:00 IST

इन महिलाओं को नहीं पहनना चाहिए पूरी आस्तीन के ब्लाउज (Image: Grok)

फैशन की दुनिया में हर आउटफिट खूबसूरत तभी लगता है, जब वह आपके शरीर के अनुरूप हो। कई बार महिलाएं ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में ऐसा पहन लेती हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी पर बिल्कुल सूट नहीं करता।

खासकर बात अगर फुल स्लीव ब्लाउज की हो, तो यह हर महिला पर अच्छा लगे, ऐसा जरूरी नहीं। कुछ बॉडी टाइप और पर्सनैलिटी पर फुल स्लीव ब्लाउज सही नहीं बैठते और उनकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि किन महिलाओं को इस तरह का ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए।

ये महिलाएं फुल स्लीव ब्लाउज न पहनें

मोटे बाजुओं वाली महिलाएं

अगर आपके हाथ या बाजू थोड़े भारी हैं, तो फुल स्लीव ब्लाउज पहनने से वे और ज्यादा उभरे हुए दिखाई देंगे। ऐसे में हाथ और चौड़े लगते हैं और लुक उतना आकर्षक नहीं लगता। इस स्थिति में थ्री क्वार्टर स्लीव्स ब्लाउज ट्राई करना बेहतर रहेगा। यह न सिर्फ आपको स्लिम दिखाएगा, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारेगा।

छोटी हाइट वाली महिलाएं

छोटी हाइट वाली महिलाओं पर फुल स्लीव ब्लाउज का लुक उतना अच्छा नहीं आता। इसकी वजह है कि लंबी आस्तीन शरीर को और छोटा दिखा देती है। अगर आपकी हाइट कम है तो बेहतर होगा कि आप छोटे स्लीव वाले ब्लाउज पहनें। इससे आपकी बॉडी लंबी और संतुलित दिखाई देगी।

ज्यादा दुबली महिलाएं

जिन महिलाओं का शरीर बहुत दुबला-पतला होता है, उन पर फुल स्लीव ब्लाउज ढीला-ढाला लगता है। इस तरह का ब्लाउज उनके पतले हाथों को और ज्यादा उभार देता है, जिससे लुक बेजान लगता है। दुबली महिलाओं के लिए पफ वाले और छोटे आस्तीन के ब्लाउज एक बेहतर विकल्प है। यह शरीर को थोड़ा वॉल्यूम देता है और स्टाइलिश भी लगता है।

चौड़े कंधों वाली महिलाएं

अगर आपके कंधे ज्यादा चौड़े हैं, तो फुल स्लीव ब्लाउज उन्हें और चौड़ा दिखा सकता है। इससे आपका लुक भारी लगता है और आउटफिट का संतुलन बिगड़ सकता है। ऐसे में चौड़े कंधों वाली महिलाओं को बिना आस्तीन के ब्लाउज पहनने चाहिए, ताकि उनकी पर्सनैलिटी और भी खूबसूरत दिखे।

बहुत पसीना आने वाली महिलाएं

कुछ महिलाओं को पसीना ज्यादा आता है। ऐसे में फुल स्लीव ब्लाउज पहनना उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पूरी आस्तीन पसीने को रोकती है और दाग-धब्बे भी नजर आने लगते हैं, जो लुक को खराब कर देते हैं। बेहतर होगा कि ऐसी महिलाएं शॉर्ट स्लीव ब्लाउज को चुनें, ताकि उन्हें आराम भी मिले और स्टाइल भी बरकरार रहे।

गोल चेहरे वाली महिलाएं

गोल चेहरे वाली महिलाओं पर भी फुल स्लीव ब्लाउज कभी-कभी अच्छा नहीं लगता, क्योंकि यह चेहरा और ज्यादा भरा हुआ दिखाता है। अगर आप अपने चेहरे को स्लिम और लंबा दिखाना चाहती हैं तो आपको डीप नेक और शार्ट स्लीव ट्राई करना चाहिए। यह आपके चेहरे को बैलेंस लुक देगा।

भारी बस्ट वाली महिलाएं

भारी बस्ट वाली महिलाओं के लिए फुल स्लीव ब्लाउज एक अच्छा विकल्प नहीं है। इससे ऊपरी बॉडी और भारी नजर आती है और लुक असंतुलित हो जाता है। ऐसे में हाफ स्लीव वाला ब्लाउज अधिक उपयुक्त रहेगा। इससे लुक बैलेंस्ड और एलीगेंट दिखाई देगा।

फैशन का असली राज़ यही है कि आप वही पहनें, जो आपकी बॉडी टाइप और पर्सनैलिटी के अनुरूप हो। फुल स्लीव ब्लाउज भले ही स्टाइलिश ट्रेंड हो, लेकिन यह हर महिला पर अच्छा लगे, ऐसा जरूरी नहीं। अगर आपके हाथ भारी हैं, हाइट कम है, शरीर दुबला-पतला है या पसीना ज्यादा आता है, तो फुल स्लीव ब्लाउज से बचना ही बेहतर है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News