Home Decoration Tips: घर को दें नेचुरल और स्टाइलिश लुक, ऐसे बनाएं ईको-फ्रेंडली
Home Decoration Tips: जानिए कैसे अपने घर को सजाएं ईको-फ्रेंडली और नेचुरल तरीके से। इंडोर प्लांट्स, केन फर्नीचर, हैंडक्राफ्टेड आइटम्स और सोलर लाइट्स से घर को दें आकर्षक और पर्यावरण के अनुकूल लुक।
घर को सजाने के नेचुरल और टिकाऊ तरीके (image: AI)
Home Decoration Tips: हर कोई चाहता है कि उसका घर सुंदर, आकर्षक और नेचुरल लुक वाला हो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि घर की सजावट का सामान पर्यावरण को कितना प्रभावित करता है? छोटी-छोटी लापरवाहियां भी पर्यावरण पर बुरा असर डाल सकती हैं। इसलिए, क्यों न अपने घर को ऐसे सजाएं कि वह न केवल स्टाइलिश दिखे, बल्कि पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हो।
ईको-फ्रेंडली डेकोरेशन आइडियाज के साथ आप अपने घर को नेचुरल और टिकाऊ अंदाज में सजा सकते हैं। आइए, कुछ ऐसे यूजफुल और पर्यावरण के अनुकूल आइडियाज जानें, जो आपके घर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा भी करें।
1. लिविंग रूम में केन फर्नीचर
मार्केट में कई तरह के फैंसी फर्नीचर मिलते हैं। लेकिन इनमें से अधिकांश कुछ ही समय में खराब होने लगते हैं। इनके बजाय आप केन फर्नीचर से अपने घर के लिविंग रूम को डेकोरेट कर सकती हैं। इनकी खासियत यह होती है कि ये बहुत टिकाऊ होते हैं। इन्हें ज्यादा देखभाल की तरूरत नहीं पड़ती, जिससे ये सालों-साल घर की शोभा बढ़ाते रहते हैं। अब तो केन फर्नीचर भी मार्केट ट्रेंड के हिसाब से मॉडर्न लुक में उपलब्ध हैं। ऐसे फर्नीचर को तैयार करने में ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टेक्सचर का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए ये बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं और इनसे पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं होता है।
2. इंडोर प्लांट्स से हरियाली
घर अगर छोटा हो और बालकनी में पर्याप्त जगह न हो तो घर सजाने के लिए इंडोर प्लांट्स बेहतरीन ऑप्शन हैं। इंडोर प्लांट्स की खास बात ये है कि इनमें से ज्यादातर एयर प्यूरीफायर का काम करते हैं, जो सजावट के साथ-साथ आपके घर की हवा को साफ रखने में भी मदद करते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इन प्लांट्स को प्लास्टिक पॉट के बजाय सेरेमिक या रिसाइक्लड बॉटल्स में लगाएं।
3.नेचुरल फैब्रिक का इस्तेमाल
घर में यूज किए जाने वाले ज्यादातर फैंसी कर्टेन सिंथेटिक फाइबर के बने होते हैं। ये एन्वॉयर्नमेंट के लिए हार्मफुल होते हैं। इसलिए जहां तक संभव हो कर्टेन, कुशन कवर, बेडशीट जैसी चीजों के लिए नेचुरल फैब्रिक का सेलेक्शन करें। कॉटन, लिनेन, जूट जैसे फैब्रिक थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन इनकी लाइफ लंबी होती है। इस तरह ये आपके खर्च को कंट्रोल करने में मदद करते हैं और पर्यावरण के लिए भी अच्छे होते है।
4. मल्टीपर्पस सामान का उपयोग
आजकल फ्लैट कल्चर में डेकोरेटिव आइटम्स रखने के लिए स्पेस बहुत कम ही बचता है। इसलिए जहां तक संभव हो ऐसे फर्नीचर का चुनाव करें, जिसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। फोल्डेबल टेबल्स, स्टोरेज टूल, डेकोरेटिव बॉक्सेस दिखने में अच्छे लगते हैं और इनका इस्तेमाल भी कई तरह से किया जा सकता है। ऐसे मल्टीपर्पस सामान यूज करने से जो स्पेस बचता है, उसमें आप मनपसंद डेकोरेटिव आइटम्स रख सकती हैं।
5. हैंडक्राफ्टेड डेकोरेटिव आइटम्स
घर सजाते समय अगर आप छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखेंगी तो ये न सिर्फ बजट के लिए सही रहता है, बल्कि ईकोफ्रेंडली ऑप्शन अपना कर पर्यावरण को बचाने में भी मदद कर सकती हैं। वॉल हैंगिंग्स से लेकर पॉट्स, किचन टूल्स, क्ले पॉट्स जैसे हैंडीक्राफ्टेड आइटम्स बहुत अच्छे लगते हैं और ईकोफ्रेंडली भी होते हैं।
6. रीसाइक्लिंग आइडियाज
अगर आप क्रिएटिव हैं तो घर की कई सारी चीजों को रीसाइक्लिंग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। प्लास्टिक या गिलास के बॉटल्स को सुंदर पॉट्स में बदला जा सकता है या किसी पुराने फ्रेम को कलात्मक वाल हैंगिंग का रूप दिया जा सकता है। इस्तेमाल में नहीं किए जा रहे कपड़े से कुशन कवर, परदे, टेबल मैट्स जैसी चीजों से आप अपने घर को सुंदर और कलात्मक रूप दे सकती हैं, इससे अनावश्यक चीजें खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
7. सोलर लाइट का इस्तेमाल
घर की खिड़की दरवाजे में ग्लास स्लाइडर लगवाना भी डेकोरेशन को नया रूप देने का अच्छा तरीका है। इससे दिन के समय नेचुरल लाइट अच्छे से आती है और बिजली के अनावशयक इस्तेमाल को रोका जा सकता है। साथ ही बालकनी में सोलर आउटडोर लैंप्स भी आजकल खूब इस्तेमाल हो रहे हैं। ये देखने में आकर्षक तो लगते ही हैं, साथ ही घर के लुक को एस्थेटिक वाइब्स भी देते हैं।
8. मिनिमलिज्म अपनाएं
खूब सारा सामान रखने या डेकोरिटव आइटम्स से ही घर अच्छा नहीं दिखता है। कम से कम लेकिन सेलेक्टिव डेकोरेटिव पीसेस से घर ज्यादा आकर्षक लगता है। कोशिश करनी चाहिए कि जितनी जरूरत हो उतना ही सामान खरीदें। पड़ोसियों, रिलेटिव्स और सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करने से बचें। जिस सामान का इस्तेमाल बिल्कुल न हो रहा हो, उसे बेच दें या किसी जरूरतमंद को दे दें। घर का व्यवस्थित रहना भी सुंदरता का ही मापदंड है। घर की सजावट में मिनिमलिज्म को अपना कर भी आकर्षक बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Wall Decoration Tips: घर की दीवारें लगती हैं खाली-खाली, 6 तरीकों से करें इन्हें डेकोरेट, बदल जाएगा लुक
यह भी पढ़ें: Temple Decoration: गणेश चतुर्थी पर खास तरीके से सजाएं घर का मंदिर, देखकर हर कोई करेगा तारीफ