Monsoon Decoration: मानसून में घर दिखेगा सबसे अलग! 6 तरीकों से करें डेकोरेशन, सब करेंगे तारीफ

Vastu tips for home
X
Monsoon Decoration: बारिश के दिनों में भी घर का खास डेकोरेशन कर उसे सबसे अलग दिखाया जा सकता है। जानते हैं 6 डेकोरेशन टिप्स के बारे में।

Monsoon Decoration: मानसून सीजन में घर को सुंदर बनाए रखना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। हालांकि, घर के इंटीरियर को भी नया लुक देने का ये सुनहरा मौका देता है। बारिश की ठंडी फुहारें और हरियाली का असर अगर आपके घर की दीवारों, सजावट और फर्नीचर पर भी झलकने लगे, तो घर का माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है।

अक्सर लोग सोचते हैं कि मानसून में घर को डेकोरेट करना मुश्किल है, लेकिन थोड़ी सी क्रिएटिविटी और स्मार्ट चॉइसेस से आप अपने घर को खूबसूरत सकते हैं। आइए जानते हैं, मानसून में घर के डेकोरेशन के आसान और कारगर टिप्स।

घर का डेकोरेशन करने के 6 टिप्स

हल्के रंगों के पर्दे और कुशन

मानसून में गहरे और भारी पर्दों की जगह हल्के रंगों वाले कॉटन या लिनेन के पर्दे लगाएं। इससे घर में हवा का फ्लो बना रहेगा और नमी का असर कम होगा। कुशन कवर को भी फ्लोरल या पेस्टल शेड्स में बदलकर घर को फ्रेश लुक दें।

इनडोर पौधे लगाएं

बारिश के मौसम में इनडोर पौधे घर को नेचुरल और ताजगी से भर देते हैं। मनी प्लांट, अरेका पाम या स्नेक प्लांट जैसे पौधे नमी को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं और साथ ही घर को ऑक्सीजन से भर देते हैं।

सुगंधित मोमबत्तियां और डिफ्यूजर

मानसून में अक्सर घर में सीलन और बदबू की समस्या आती है। ऐसे में सुगंधित मोमबत्तियां या अरोमा डिफ्यूजर इस्तेमाल करें। लैवेंडर, रोज़ या लेमनग्रास की खुशबू घर को सुकून भरा और पॉज़िटिव एनर्जी से भर देती है।

दीवारों पर वॉल आर्ट और पेंटिंग

बारिश के मौसम में दीवारों पर खूबसूरत वॉल आर्ट, पेंटिंग या फोटो फ्रेम लगाएं। इससे घर का लुक बदल जाएगा और खाली दीवारें जीवंत लगेंगी। कोशिश करें कि नेचर थीम वाली पेंटिंग लगाएं, ताकि मानसून का अहसास और गहरा हो सके।

रंगीन रग्स और मैट्स

मानसून में कीचड़ और गंदगी घर में न फैले, इसके लिए एंट्री गेट पर रबर मैट और अंदर कलरफुल रग्स का इस्तेमाल करें। ये न सिर्फ प्रैक्टिकल हैं बल्कि घर को स्टाइलिश टच भी देते हैं।

फर्नीचर की देखभाल

इस मौसम में लकड़ी का फर्नीचर नमी से जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए उस पर समय-समय पर पॉलिश करें और नमी से बचाने के लिए फर्नीचर को दीवार से थोड़ा दूर रखें।

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story