Mehndi Design: मंगल गौरी पर रचाएं ये 5 सिंपल मेहंदी डिजाइन, सादगी में निखरेगी श्रंगार की चमक
मंगल गौरी पर सजने-संवरने के लिए ये 5 आसान और सिंपल मेहंदी डिज़ाइन बिलकुल बढ़िया हैं। आप ये खूबसूरत डिज़ाइन खुद भी आराम से लगा सकती हैं।
Easy Mehndi Design
Mehndi Design: सावन के पवित्र महीने में तीसरे मंगलवार को आने वाली मंगल गौरी पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन सुहागिनें सज-धज कर माता गौरी का पूजन करती हैं और अपने सौभाग्य की कामना करती हैं। श्रृंगार का अहम हिस्सा होती है हाथों की मेहंदी, जो न केवल सौंदर्य बढ़ाती है, बल्कि पारंपरिक रंग भी बिखेरती है।
आप कुछ आसान और आकर्षक मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो ये 5 सिंपल मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं। इन डिजाइनों को आप खुद भी घर पर आसानी से लगा सकती हैं और अपने पारंपरिक रूप को सादगी के साथ खास बना सकती हैं।
ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन
आप अपने हाथों में ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन लगावाना चाहती है, तो इस प्रकार के पैटर्न ट्राय कर सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन रचने के हाद हाथों में काफी सुंदर लगते हैं। खास बात है कि इन्हें लगाना भी बेहद आसान है। जिसे आप कुछ ही मिनटों में लगा सकती हैं।
मिनीमल मेहंदी डिजाइन
यह मिनीमल मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। लड़कियों हो या महिलाएं हर वर्ग के लोगों के हाथों में यह डिजाइन काफी जचतें है। इन लगाना भी आसान होता है और इन पैटर्न को बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है, जो दिखने में भी बेहद प्यारी लगती है। यदि आप भी फुल हैंड मेहंदी या भरमा डिजाइन्स के जगह कुछ और लगाना चाहती है, तो इन डिजाइन को ट्राय कर सकती हैं।
य़दि आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप इस तरह के सुंदर डिजाइन्स को ट्राय कर सकती हैं। यह पैटर्न आपके हाथों की सुंदरता में चार-चांद लगा देंगे।
इस तरीके के डिजाइन खासकर सुहागन औरतों के हाथों पर काफी सुंदर दिखते हैं।