Udaipur Places: दिसंबर में उदयपुर की रॉयलनेस का लें मज़ा, 7 जगहों की ज़रूर करें विजिट

Udaipur Places: राजस्थान का उदयपुर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। खासतौर पर ईयर एंडिंग पर यहां जबरदस्त माहौल नजर आता है।

Updated On 2025-11-21 14:50:00 IST
उदयपुर में घूमने वाली लोकप्रिय जगहें।

Udaipur Places: दिसंबर का महीना घूमने-फिरने के लिए परफेक्ट माना जाता है, और अगर बात हो राजस्थान के सिटी ऑफ लेक्स यानी उदयपुर की, तो सर्दियों का ये मौसम इसे और भी जादुई बना देता है। ठंडी हवाएं, झीलों का नीला पानी, और हर ओर फैली शाही वास्तुकला इन सबके मेल से उदयपुर दिसंबर में किसी राजमहल की कहानी जैसा महसूस होता है। यहां की हवेली, महल, किले और झीलें सर्दियों में अपने अलग ही रंग में नजर आती हैं।

अगर आप इस दिसंबर में ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां इतिहास, खूबसूरती और रॉयलनेस एक साथ मिल जाए, तो उदयपुर आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होना चाहिए। यहां घूमने के लिए ऐसी कई जगहें हैं, जहां पहुंचकर आप खुद को किसी शाही दौर में महसूस करेंगे। आइए जानते हैं उदयपुर की 7 सबसे खास जगहों के बारे में, जो आपकी दिसंबर ट्रिप को यादगार बना देंगी।

उदयपुर की 7 लोकप्रिय जगहें

सिटी पैलेस: उदयपुर का सबसे बड़ा और खूबसूरत आकर्षण—सिटी पैलेस। इसकी विशाल बालकनियां, आर्टवर्क, मिरर वर्क और झील का नज़ारा इसे शाही अनुभव का बेहतरीन उदाहरण बनाता है। दिसंबर में यहां का मौसम घूमने के लिए शानदार रहता है।

पिछोला झील: नीले पानी पर तैरती नावें और बीच में स्थित जग मंदिर इस झील को बेहद रोमांटिक बनाते हैं। सर्दियों में बोट राइड का मज़ा दोगुना हो जाता है, खासकर सूर्यास्त के समय का दृश्य किसी पेंटिंग जैसा लगता है।

फतेहसागर झील: युवाओं की पसंद फतेहसागर। दिसंबर में यहां का माहौल बेहद खुशनुमा रहता है। कैफे, पानी की लहरें और चारों ओर पहाड़ यह जगह सुबह और शाम दोनों समय घूमने के लिए परफेक्ट है।

सहेलियों की बाड़ी: हरियाली से भरा यह ऐतिहासिक गार्डन दिसंबर की हल्की धूप में काफी सुहावना लगता है। तालाब, फव्वारे और कमल के फूल इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं।

कुम्भलगढ़ किला:उदयपुर से करीब 2 घंटे की दूरी पर स्थित यह किला विश्व प्रसिद्ध है। इसकी विशाल दीवारें चीन की ग्रेट वॉल के बाद दूसरी सबसे लंबी दीवार मानी जाती हैं। दिसंबर में यहां घूमना काफी आरामदायक रहता है।

सजनगढ़ मॉनसून पैलेस: पहाड़ियों पर बना यह शानदार महल उदयपुर का विहंगम दृश्य दिखाता है। दिसंबर की धुंध और ठंडी हवा यहां की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है।

बड़ी झील (झील बावड़): प्राकृतिक सुंदरता पसंद करने वालों के लिए यह जगह बेहतरीन है। भीड़-भाड़ से दूर, शांत वातावरण और पहाड़ों से घिरी यह झील दिसंबर में फोटोग्राफी के लिए भी परफेक्ट रहती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News