Goa Travel Tips: दोस्तों के साथ गोवा घूमने का प्लान है? 6 बातों का रखें ख्याल, मस्ती में गुजरेगा वक्त
Goa Travel Tips: फैमिली और दोस्तों के साथ गोवा घूमने के लिहाज से परफेक्ट जगह है। आप यहां एन्जॉय करना चाहते हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें।
गोवा घूमने से जुड़ी ज़रूरी बातें।
Goa Travel Tips: दोस्तों के साथ बिताया हर वक्त यादगार होता है। दोस्तों के साथ घूमने के लिए गोवा हमेशा से ही पॉपुलर डेस्टिनेशन माना जाता रहा है। चाहे बात बीच पर मस्ती करने की हो या नाइट पार्टी एन्जॉय करने की। नॉनवेजिटेरियन्स के लिए यहां का सीफूड चखने का भी मौका रहता है। लेकिन कई बार अचानक बनाई गई ट्रिप्स में छोटी-छोटी गलतियां मज़े को खराब कर देती हैं।
अगर आप दोस्तों के साथ गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन टिप्स को फॉलो करके आप न सिर्फ पैसों की बचत कर सकते हैं बल्कि ट्रिप को और यादगार बना सकते हैं।
6 टिप्स आएंगी आपके काम
एडवांस में होटल बुकिंग करें
गोवा सालभर टूरिस्ट्स से भरा रहता है। आप अगर एडवांस बुकिंग नहीं करेंगे तो वहां पहुंचने पर महंगे दाम चुकाने पड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि दोस्तों के साथ मिलकर होटल या गेस्ट हाउस पहले से बुक कर लें, ताकि ट्रिप आरामदायक और बजट फ्रेंडली हो।
स्कूटी या बाइक किराए पर लें
गोवा घूमने का असली मज़ा तभी आता है जब आप स्कूटी या बाइक पर बीच से बीच और मार्केट से मार्केट घूमते हैं। कैब्स और टैक्सी महंगे पड़ सकते हैं, इसलिए ग्रुप में बाइक लेना सबसे अच्छा विकल्प है। इससे ट्रैवलिंग आसान और एडवेंचरस हो जाएगी।
बीच पर सेफ्टी का रखें ध्यान
गोवा के बीच पर वाटर स्पोर्ट्स और स्विमिंग का अलग ही मज़ा है, लेकिन सेफ्टी को नजरअंदाज करना खतरे का कारण बन सकता है। हमेशा लाइफ जैकेट पहनें और सिर्फ गाइड की सलाह पर ही पानी में उतरें। दोस्तों को भी सेफ्टी रूल्स फॉलो करने की याद दिलाते रहें।
लोकल फूड और सीफूड का मज़ा लें
गोवा अपने लोकल सीफूड और कॉन्टिनेंटल डिशेज़ के लिए मशहूर है। यहां स्थानीय डिशेस का स्वाद लेना ट्रिप की मस्ती को दोगुना कर देता है। नाइट मार्केट और बीच शैक्स में जाकर लोकल फूड ज़रूर ट्राई करें।
बजट का रखें ध्यान
दोस्तों के साथ घूमने का मज़ा तभी है जब खर्चे बराबर बंटे हों। इसलिए पहले से तय करें कि कौन कितना खर्च करेगा। ट्रिप के दौरान फालतू खर्चों से बचें ताकि आखिरी दिनों में पैसे की टेंशन न हो।
लोकल कल्चर और नियमों का सम्मान करें
गोवा केवल पार्टी और बीच का ही नहीं बल्कि यहां का कल्चर भी बहुत खास है। मंदिर, चर्च और लोकल मार्केट्स घूमते वक्त नियमों और परंपराओं का सम्मान करना जरूरी है। इससे न सिर्फ आपका अनुभव बेहतर होगा बल्कि स्थानीय लोगों से जुड़ाव भी बढ़ेगा।