हल्दी से स्किन केयर: टैनिंग, ग्लोइंग स्किन में मदद करेगा यह पीला मसाला, मुंहासों से भी मिलेगी राहत

Turmeric Skin Care: हल्दी एक ऐसा मसाला है जो स्किन केयर के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके औषधीय गुण कमाल के हैं।

Updated On 2025-07-13 18:18:00 IST

हल्दी से स्किन केयर करने के तरीके।

Turmeric Skin Care: हल्दी सिर्फ रसोई की मसालेदानी तक सीमित नहीं है, यह एक आयुर्वेदिक चमत्कार भी है जो त्वचा को निखारने में सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है। इसमें मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को जड़ से दूर करने में मदद करता है।

चाहे मुंहासों की परेशानी हो, झाइयों की शिकायत या फिर ग्लोइंग स्किन की चाहत – हल्दी इन सभी का सस्ता और प्रभावी समाधान है। घर में मौजूद साधारण चीजों के साथ मिलाकर आप हल्दी से कई तरह के फेस पैक और स्किन ट्रीटमेंट कर सकते हैं। आइए जानें हल्दी से स्किन केयर के 6 आसान और असरदार तरीके।

1. मुंहासों से राहत

हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को मारकर मुंहासों को खत्म करने में मदद करते हैं। 1 चम्मच हल्दी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और मुंहासों पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह उपाय सूजन और रेडनेस को भी कम करता है।

2. टैन हटाने के लिए

धूप से झुलसी त्वचा को राहत देने में हल्दी बेहद कारगर है। हल्दी में दही और नींबू मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और धीरे-धीरे त्वचा की रंगत को सामान्य करता है।

3. ग्लोइंग स्किन के लिए

हल्दी और बेसन का उबटन सदियों से निखार के लिए इस्तेमाल होता आया है। 1 चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। हफ्ते में दो बार करने से त्वचा प्राकृतिक रूप से चमकने लगेगी।

4. काले घेरे दूर करने के लिए

हल्दी में नारियल तेल मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम होते हैं। यह उपाय सूजन और थकान की निशानियों को भी मिटाता है। रात में सोने से पहले इसे लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है।

5. एक्ने मार्क्स हटाने में सहायक

मुंहासों के दाग हटाने के लिए हल्दी में शहद और नींबू मिलाकर इस्तेमाल करें। इसका पेस्ट दाग-धब्बों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। नियमित इस्तेमाल से स्किन टोन समान होती है और दाग हल्के होने लगते हैं।

6. स्किन एलर्जी और जलन में राहत

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन एलर्जी, खुजली या रैशेज में तुरंत राहत देते हैं। इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से जलन और सूजन दूर होती है। यह उपाय स्किन को शांत करने में मदद करता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News