Winter Tips: सर्दियों में बिना हीटर के भी गर्म बना रहेगा कमरा! 5 टिप्स इसमें करेंगे मदद
Winter Tips: विंटर सीजन में कमरे का तापमान मेंटेंन रहना बेहद जरूरी होता है। जानते हैं इसमें मदद करने वाले 5 घरेलू तरीकों के बारे में।
Winter Tips: सर्दियों में कमरे को गर्म रखना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है, खासकर तब जब हीटर का इस्तेमाल हर किसी के लिए मुमकिन न हो। ज्यादा ठंड में नींद भी ठीक से नहीं आती और सेहत पर भी असर पड़ता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ आसान और घरेलू ट्रिक्स अपनाकर आप कमरे का तापमान बिना हीटर के भी कई घंटे तक गर्म रख सकते हैं।
इन ट्रिक्स में न तो ज्यादा खर्च होता है और न ही किसी तरह की बिजली की जरूरत पड़ती है। बस थोड़ी सी समझ और सही तरीका अपनाते ही ठंडी रातें भी आरामदायक हो जाती हैं। आइए जानते हैं ऐसी पांच आसान और कारगर तरीकों के बारे में, जो कमरे को हीटर के बिना भी गर्म बनाए रखेंगे।
5 टिप्स से रूम टेम्परेचर रहेगा मेंटेन
दरवाजों और खिड़कियों के गैप सील करें: कमरे में ठंडी हवा घुसने का सबसे बड़ा रास्ता खिड़कियों और दरवाजों में मौजूद छोटे-छोटे गैप होते हैं। इन पर ड्राफ्ट स्टॉपर, मोटे कपड़े या फोम लगाकर सील करें। इससे बाहर की ठंडी हवा अंदर नहीं आएगी और कमरे का तापमान लंबे समय तक स्थिर रहेगा। यह बेहद आसान, सस्ता और तुरंत असर दिखाने वाला तरीका है।
मोटे परदे और रग्स का इस्तेमाल करें: खिड़कियों पर मोटे परदे लगाने से ठंडी हवा सीधे कमरे में नहीं आती। फर्श पर मोटे रग्स या कार्पेट बिछाने से फर्श की ठंडक भी कम हो जाती है। इससे कमरा जल्दी गर्म होता है और लंबे समय तक गर्मी बरकरार रहती है। यह तरीका खासकर उन घरों में और भी जरूरी है जहां फर्श पत्थर या टाइल्स की हो।
कमरे में गर्म पानी की बाल्टी रखें: गर्म पानी की बाल्टी या बोतलें कमरे में रखने से वहां का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। गर्म पानी से निकलने वाली भाप हवा को हल्का गर्म बनाती है। सोने से 15-20 मिनट पहले यह ट्रिक अपनाने से कमरे का तापमान बेहतर हो जाता है और रात भर अधिक गर्माहट महसूस होती है।
दरवाजे के नीचे डोर स्नीकर लगाएं: दरवाजों के नीचे का गैप कमरे को ठंडा करने में सबसे बड़ा रोल निभाता है। वहां डोर स्नीकर या रोल किया हुआ तौलिया रखें। इससे ठंडी हवा अंदर नहीं आएगी और गर्म हवा बाहर नहीं निकलेगी। यह तरीका बेहद सरल है और तुरंत फर्क दिखाता है, खासकर देर रात के तापमान में गिरावट के समय।
कमरे में मिट्टी का दीया या कैंडल ट्रिक: कमरे में कुछ देर के लिए दीया या मोमबत्ती जलाने से हल्की गर्मी बनती है। इसे मिट्टी की कटोरी के साथ कवर करके रखने से गर्म हवा ऊपर उठती है और कमरे में फैल जाती है। यह तरीका कमरे का तापमान हल्का-सा बढ़ा देता है। बस ध्यान रखें कि इसे हमेशा निगरानी में ही इस्तेमाल करें और सोते समय बंद कर दें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।