Skin Care Tips: मुल्तानी मिट्टी से स्किन करेगी ग्लो, 5 तरीकों से करें यूज़ सब पूछेंगे खूबसूरती का राज़
Skin Care Tips: मुल्तानी मिट्टी स्किन केयर का एक बेहतरीन विकल्प है। इसे 5 तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।
मुल्तानी मिट्टी से स्किन करेगी ग्लो।
Skin Care Tips: नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात हो और मुल्तानी मिट्टी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। यह प्राचीन काल से स्किन केयर के लिए इस्तेमाल की जा रही है। खासकर चेहरे की गहराई से सफाई, ऑयल कंट्रोल और नेचुरल ग्लो लाने में मुल्तानी मिट्टी का कोई जवाब नहीं। इसकी ठंडी तासीर त्वचा को ठंडक देती है और डेड स्किन को हटाकर फ्रेश लुक देती है।
आज के समय में जब केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान हो रहा है, मुल्तानी मिट्टी एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरी है। यह सस्ती, आसानी से उपलब्ध और हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित होती है। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से स्किन को ग्लोइंग बनाने के 5 आसान और असरदार तरीके।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक चेहरे की गंदगी साफ करता है और त्वचा को टोन करता है। गुलाब जल की ठंडक और मिट्टी की सफाई स्किन को नेचुरल ग्लो देती है।
मुल्तानी मिट्टी और शहद
शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है और मुल्तानी मिट्टी डीप क्लीनिंग करती है। दोनों को मिलाकर लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है और चेहरे की रंगत निखरती है। यह उपाय खासतौर पर ड्राय स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है और जलन को कम करता है। जब इसे मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाया जाता है तो पिंपल्स, रैशेज और टैनिंग जैसी समस्याएं दूर होती हैं। यह कॉम्बिनेशन ग्लो के साथ स्किन को हेल्दी बनाता है।
मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस
नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है। इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाने से डार्क स्पॉट्स और सन टैन कम होते हैं। साथ ही चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार नजर आता है।
मुल्तानी मिट्टी और दूध
दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को नमी और पोषण देता है। इसे मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से स्किन की रंगत सुधरती है और ग्लो आता है। यह फेस पैक हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)