Ceiling Fan: सीलिंग फैन की गंदगी देखकर बढ़ गई है टेंशन, 5 तरीकों से मिनटों में करें क्लीन, परेशानी दूर होगी

Ceiling Fan Cleaning Tips: सीलिंग फैन की समय-समय पर क्लीनिंग जरूरी होती है। कुछ ट्रिक्स की मदद से फैन की गंदगी साफ की जा सकती है।

By :  Desk
Updated On 2025-07-08 20:55:00 IST

सीलिंग फैन की सफाई के आसान टिप्स।c

Ceiling Fan Cleaning Tips: सीलिंग फैन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है। लेकिन जब यही पंखा धूल और गंदगी से भरा नजर आता है, तो न सिर्फ इसकी कूलिंग घट जाती है, बल्कि घर की साफ-सफाई भी अधूरी लगती है। पंखे की ब्लेड पर जमी धूल हवा में उड़ती है और सांस की समस्याएं भी पैदा कर सकती है।

इसलिए पंखे की समय-समय पर सफाई बेहद जरूरी है। अच्छी बात यह है कि सीलिंग फैन को साफ करने के कई आसान, सस्ते और असरदार घरेलू तरीके हैं, जिनसे आप बिना ज्यादा मेहनत के पंखे को चमका सकते हैं। आइए जानें वो तरीके जिनसे पंखे की सफाई हो जाती है आसान, और धूल भी नहीं उड़ती।

सीलिंग फैन की क्लीनिंग के टिप्स

1. तकिए का कवर इस्तेमाल करें

पंखे की ब्लेड को साफ करने के लिए पुराने तकिए के कवर का इस्तेमाल करें। ब्लेड को कवर के अंदर डालकर धीरे-धीरे दोनों तरफ से पोछें। इससे धूल कवर के अंदर ही रह जाती है और कमरे में नहीं फैलती। यह तरीका बहुत आसान और धूल से बचाव के लिए असरदार है।

2. माइक्रोफाइबर डस्टर का करें इस्तेमाल

लंबी डंडी वाले माइक्रोफाइबर डस्टर से आप बिना स्टूल या सीढ़ी के पंखा साफ कर सकते हैं। इसका सिरा घूमने वाला होता है जिससे हर ब्लेड की दोनों साइड से सफाई हो जाती है। इससे धूल उड़ती नहीं और पंखा जल्दी साफ हो जाता है।

3. विनेगर और पानी का घोल

एक बाल्टी में आधा विनेगर और आधा पानी मिलाएं। इसमें माइक्रोफाइबर कपड़ा डुबोकर पंखे की ब्लेड को पोछें। विनेगर की मदद से चिकनाई और जमी हुई गंदगी आसानी से निकल जाती है। इसके बाद सूखे कपड़े से ब्लेड को अच्छी तरह सुखा लें।

4. पुराने अखबार से जमीन ढकें

सफाई से पहले पंखे के नीचे जमीन को पुराने अखबार या प्लास्टिक शीट से ढक दें। इससे गिरी हुई धूल और गंदगी आसानी से समेटी जा सकती है। खासतौर पर तब जब आप सूखे कपड़े या ब्रश से पंखा साफ कर रहे हों।

5. वैक्यूम क्लीनर का करें उपयोग

अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो उसमें ब्रश अटैचमेंट लगाकर पंखे की ब्लेड की धूल खींच सकते हैं। यह तरीका खासतौर से उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एलर्जी या धूल से परेशान रहते हैं।

6. समय-समय पर करें सफाई

पंखे की सफाई महीने में एक बार जरूर करें। इससे ज्यादा धूल जमा नहीं होगी और सफाई में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी। नियमित सफाई से पंखा ज्यादा कूलिंग देगा और देखने में भी अच्छा लगेगा।


(कीर्ति)

Tags:    

Similar News