बेसन से दमकेगी आपकी त्वचा: 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, स्किन ग्लोइंग बनेगी, टैनिंग-पिपल्स होंगे दूर

Besan Skin Care Tips: बेसन स्किन केयर के लिए सदियों से इस्तेमाल हो रहा है। जानते हैं इसे उपयोग करने के पांच आसान टिप्स।

Updated On 2025-07-21 17:02:00 IST

बेसन से स्किन केयर के टिप्स।

Besan Skin Care Tips: बेसन यानी ग्राम फ्लोर न सिर्फ किचन में काम आता है, बल्कि स्किन केयर में भी यह रामबाण की तरह असर करता है। प्राचीन समय से ही बेसन का उपयोग चेहरे की रंगत निखारने, दाग-धब्बे हटाने और स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता रहा है। खास बात यह है कि यह नैचुरल है और किसी भी स्किन टाइप के लिए सेफ माना जाता है।

आज के दौर में जब बाजार में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की भरमार है, तो बेसन जैसे घरेलू उपाय एक भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आते हैं। यह न सिर्फ सस्ता है बल्कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। आइए जानते हैं बेसन से स्किन की देखभाल के 5 बेहतरीन टिप्स।

1. बेसन और दही से ग्लोइंग स्किन

बेसन में थोड़ा दही मिलाकर फेस पैक बनाएं और 15 मिनट चेहरे पर लगाएं। यह पैक त्वचा को गहराई से साफ करता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है। हफ्ते में दो बार लगाने से स्किन सॉफ्ट और फ्रेश दिखने लगती है।

2. बेसन और हल्दी से पिंपल्स का इलाज

बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा गुलाबजल मिलाकर लगाएं। यह पैक पिंपल्स को सूखाता है और त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करता है। नियमित इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे भी हल्के होते हैं।

3. बेसन और दूध से टैनिंग हटाएं

धूप से झुलसी त्वचा पर बेसन और दूध का पैक लगाएं। यह टैनिंग को कम करता है और स्किन को नैचुरल टोन में लाता है। खासकर गर्मियों में यह उपाय बेहद असरदार होता है।

4. बेसन और नींबू से स्किन टाइट करें

बेसन में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को टाइट करता है और झुर्रियों को कम करता है। एंटी-एजिंग प्रभाव के लिए यह एक बेहतरीन घरेलू उपाय है।

5. बेसन और शहद से स्किन मॉइश्चराइज करें

बेसन में शहद मिलाकर लगाने से स्किन को नैचुरल मॉइश्चर मिलता है। यह ड्राय स्किन वालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है। त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ यह स्किन को मुलायम भी बनाता है।

Tags:    

Similar News