Alzheimer Symptoms: अल्ज़ाइमर के हो सकते हैं ये शुरुआती 5 संकेत, वक्त रहते हो जाएं अलर्ट

Alzheimer Symptoms: अल्ज़ाइमर्स एक बेहतर खतरनाक बीमारी है। इसके शुरुआती लक्षण दिखते ही अलर्ट होने में समझदारी है।

Updated On 2025-09-13 16:07:00 IST

अल्ज़ाइमर्स के शुरुआती संकेत।

Alzheimer Symptoms: आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में मानसिक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इनमें से एक है अल्ज़ाइमर, जो याददाश्त को प्रभावित करने वाली गंभीर बीमारी है। अक्सर लोग इसे सामान्य भूलने की आदत मानकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह स्थिति बिगड़ सकती है। अल्ज़ाइमर आमतौर पर बुजुर्गों में देखने को मिलती है, लेकिन इसके शुरुआती लक्षण समय रहते पहचान लिए जाएं तो इस पर कंट्रोल पाया जा सकता है।

दुनिया भर में लाखों लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं। भारत में भी हर साल इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अल्ज़ाइमर न सिर्फ याददाश्त बल्कि सोचने और रोज़मर्रा के काम करने की क्षमता को भी प्रभावित करता है।

अल्ज़ाइमर के शुरुआती 5 संकेत

बार-बार भूलना: अगर कोई व्यक्ति रोज़मर्रा की छोटी-छोटी बातें जैसे नाम, तारीख या अपॉइंटमेंट बार-बार भूलने लगे तो यह अल्ज़ाइमर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

काम पूरे करने में परेशानी: दैनिक काम जैसे खाना बनाना, पैसे गिनना या रास्ता याद रखना मुश्किल होने लगे तो इसे हल्के में न लें। ये अल्ज़ाइमर्स की शुरुआत का संकेत हो सकता है।

भाषा और शब्दों में दिक्कत: बात करते समय सही शब्द न मिलना, बार-बार एक ही बात दोहराना या वाक्य अधूरा छोड़ देना भी संकेत हो सकता है।

मूड और व्यवहार में बदलाव: अचानक गुस्सा आना, उदासी या चिड़चिड़ापन बढ़ना, सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना भी शुरुआती लक्षण हैं।

निर्णय लेने की क्षमता कम होना: कपड़े चुनने या पैसों के लेन-देन जैसे सामान्य फैसलों में कठिनाई आना भी इस बीमारी की ओर इशारा करता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News