Hair Oils: रोजाना बालों की करते हैं स्टाइलिंग? हेयर हेल्दी रखने में 5 ऑयल दिखाएंगे असर

Hair Oils: बालों को जड़ों से मजबूत बनाए रखना चुनौती होता है। जो लोग रेगुलर हेयर स्टाइलिंग करते हैं उनके बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने में कुछ हेयर ऑयल मददगार हो सकते हैं।

Updated On 2025-07-20 17:23:00 IST

बालों को हेल्दी रखेंगे 5 हेयर ऑयल।

Hair Oils: हर दिन बालों पर स्ट्रेटनर, हेयर ड्रायर, कलरिंग या टाइट हेयरस्टाइल्स का असर पड़ता है। इसका नतीजा होता है – रूखे, टूटते और कमजोर होते बाल। कंडीशनर और सीरम कुछ समय के लिए मदद तो करते हैं, लेकिन असली देखभाल तो वही तरीका करता है जो दादी-नानी के ज़माने से चला आ रहा है – हेयर ऑयलिंग।

तेल सिर्फ बालों में चमक नहीं लाते, बल्कि जड़ों को पोषण देते हैं, डैमेज को रिपेयर करते हैं और आगे के नुकसान से बचाते हैं। लेकिन हर तेल एक जैसा असर नहीं करता। कुछ तेल सिर्फ सतह पर रहते हैं, वहीं कुछ बालों के अंदर तक जाकर उनका इलाज करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 असरदार हेयर ऑयल्स जो हीट और स्टाइलिंग से बालों को बचाने का दम रखते हैं।

1. नारियल तेल (Coconut Oil)

नारियल तेल सदियों से इस्तेमाल हो रहा है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है – इसमें मौजूद लॉरिक एसिड। ये बालों में प्रोटीन लॉस को कम करता है, जिससे बाल मजबूत बनते हैं और टूटते नहीं। यह तेल बालों के अंदर तक जाता है, इसलिए हेयर कलर या हीट टूल्स इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बेस्ट है।

टिप: रात में हल्का गर्म कर बालों की जड़ों और सिरों में लगाएं, ढीली चोटी बनाएं और सुबह धो लें। खुशबू भी लाजवाब होती है!

2. जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil)

अगर लगातार स्टाइलिंग से स्कैल्प खुजला रहा है या ड्राय हो गया है, तो जोजोबा ऑयल राहत दे सकता है। यह तेल स्कैल्प के नेचुरल ऑयल जैसा ही होता है, इसलिए स्कैल्प को बैलेंस में रखता है और जड़ों को हेल्दी बनाता है।

टिप: हफ्ते में एक या दो बार स्कैल्प में मसाज करें और 30 मिनट बाद धो लें। चाहें तो ओवरनाइट भी छोड़ सकते हैं।

3. आंवला तेल (Amla Oil)

आंवला यानी इंडियन गूजबेरी से बना यह तेल विटामिन C से भरपूर होता है। यह बालों की जड़ों को मज़बूत करता है, ग्रोथ बढ़ाता है और शुरुआती सफेदी को भी रोक सकता है।

टिप: हफ्ते में एक बार हल्का गर्म करके स्कैल्प में लगाएं, एक घंटे बाद धो लें। अगर गंध तेज लगे तो इसमें कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की मिला लें।

4. आर्गन ऑयल (Argan Oil)

‘लिक्विड गोल्ड’ के नाम से मशहूर आर्गन ऑयल उन लोगों के लिए है जो रोज़ स्ट्रेटनर या कर्लिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन E और ऐंटीऑक्सिडेंट्स बालों को स्मूद बनाते हैं और फ्रिज़ को कंट्रोल करते हैं – वो भी बिना बालों को चिपचिपा बनाए।

टिप: कुछ बूंदें हथेली पर लेकर बालों की लंबाई पर लगाएं, खासतौर पर धुले बालों पर।

5. टी ट्री ऑयल या मिश्रित ऑयल्स

हालांकि लिस्ट में नहीं दिया गया, लेकिन टी ट्री ऑयल जैसे कुछ अन्य तेल भी बालों को डैंड्रफ और स्कैल्प इरिटेशन से बचाते हैं। इन्हें किसी कैरियर ऑयल (जैसे नारियल तेल) में मिलाकर ही लगाएं। ये बालों को हेल्दी और फ्रेश बनाए रखते हैं।

Tags:    

Similar News