WBPSC: पश्चिम बंगाल ऑडिट और अकाउंट्स मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने पश्चिम बंगाल लेखा और सेवा भर्ती (मुख्य) परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। मेन्स एग्जाम 28 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित होगी।

Updated On 2024-08-21 19:39:00 IST
SRMJEEE 2025

WBPSC Audit And Accounts Main: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने  21 अगस्त को पश्चिम बंगाल लेखा और सेवा भर्ती (मुख्य) परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, मेन्स एग्जाम 28 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित होगी। कुल 246 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। भर्ती के माध्यम से कुल 25 खाली पद भरे जाएंगे। 

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार , "पश्चिम बंगाल लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा भर्ती (मुख्य) परीक्षा, 2022 कोलकाता में 28, 29, 30 अगस्त, 2024 को होगी। इसके बाद 2, 3 और 4 सितंबर, 2024 को दूसरे चरण में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया
पश्चिम बंगाल लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न) होगी। दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा (पारंपरिक प्रकार) जिसके बाद व्यक्तित्व परीक्षण होगा। प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्रवेश मिलेगा। मेन एग्जाम रिजल्ट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 

  • ऑफिशियल वेबसाइट - wbpsc.gov.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर admit card लिंक पर जाएं।
  • अब Audit & Accounts Mains Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें। 
  • अब एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के लिए admit card का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

Similar News