WB Judicial Service Exam Results: डब्ल्यूबी न्यायिक सेवा एग्जाम का रिजल्ट जारी; ऐसे करें Download

WB Judicial Service Exam Final Results: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने आज यानी गुरूवार 16 मई को पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 के लास्ट रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।

Updated On 2024-05-16 17:24:00 IST
MCAER PG CET 2024

WB Judicial Service Exam 2022 Final Results: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने आज यानी गुरूवार 16 मई को पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा परीक्षा 2022 के लास्ट रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

मार्च में हुई थी परीक्षा 
डब्ल्यूबीजेएस प्रारंभिक परीक्षा 26 मार्च, 2023 को आयोजित हुई थी। मुख्य परीक्षा 03 से 15 मई, 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा का रिजल्ट 10 अगस्त को जारी किए गए थे। 15 से 24 अप्रैल तक आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 87 उम्मीदवार पास हुए।

चयन प्रक्रिया
बता दें, भर्ती का लक्ष्य पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर कुल 29 रिक्तियों को भरना है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा (एमसीक्यू प्रकार), लास्ट परीक्षा (पारंपरिक प्रकार - लिखित), और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड परिणाम

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद मुखपृष्ठ पर जाकर 'नया क्या है' पर क्लिक कर दें। 
  • अब WBJS 2022 PT रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको स्क्रीन पर नतीजों की एक प्रति दिख जाएगी।
  • रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर लें। 
  • जरूरत के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

Similar News