मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में निकली वैकेंसी, एससी, एसटी को उम्र में मिलेगी 5 साल की छूट

इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन ट्रेड में अप्रेंटिसिशिप ट्रेनिंग के लिए दो साल की ITI डिग्री होना जरूरी है।

Updated On 2024-01-03 16:43:00 IST
Govt Jobs 2024

Govt Jobs 2024: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अलग- अलग पदों पर निकली भर्ती में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 63 पद, इलेक्ट्रिशियन के 83 पद, स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के 16 पद, स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 55 पद, कंप्यूटर और पेरिफेरल्स हार्डवेयर रिपेयर एवं मेंटेनेंस मैकेनिक के 30 पद, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) के 4 पद, वायरमैन के 21 पद, कंप्यूटर नेटवर्किंग तकनीशियन के 30 पद, सोलर तकनीशियन के 22 पद, मल्टीमीडिया और वेब पेज डिजाइनर के 2 पद भरे जाएंगे।  योग्य उम्मीदवार mpez.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उम्रसीमा में 5 साल की छूट
इस भर्ती के लिए कोपा, स्टेनो हिंदी, स्टेनो इंग्लिश, पेरिफेरल हार्डवेयर रिपेयर एवं मेंटेनेंस मैकेनिक, वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक), कंप्यूटर नेटवर्किंग तकनीशियन, सोलर तकनीशियन एंड मल्टीमीडिया और वेब पे डिजाइनर ट्रेड में एक साल का आईटीआई कोर्स किया होना जरूरी है। इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन ट्रेड में अप्रेंटिसिशिप ट्रेनिंग के लिए दो साल की ITI डिग्री होना जरूरी है। अप्रेंटिसशिप के लिए उम्र  18 से 25 साल के बीच तय की गई है। एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल को उम्र सीमा में 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट रहेगी। एक साल का आईटीआई करने वालों को हर महीने 7700 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि दो साल का आईटीआई करने वालों को 8050 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।

 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpez.co.in पर जाओ।
इसके बाद अप्रेंटसशिप पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करिए।
अब लॉग इन करके जरूरी कागज अपलोड कर दें। 
चाही गई जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें। 
इसका प्रिंटआउट लेकर रख ले। 

Tags:    

Similar News