UPSC Prelims Result 2024: UPSC ने जारी की नाम और रोल नंबर वाइज मेरिट लिस्ट, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

UPSC Prelims Result 2024: UPSC ने सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स परीक्षा 2024 के परिणाम की घोषणा कर दी है। जानें ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट।

Updated On 2024-07-20 14:40:00 IST
आईईएस और आईएसएस परीक्षा का रिजल्ट जारी

UPSC Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेस  प्रिलिम्स परीक्षा 2024 के नतीजों का ऐलान कर दिया। रिजल्ट रोल नंबर और नाम वार जारी किए गए हैं। UPSC सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा 14 जून 2024 को आयोजित की गई थी। सभी अभ्यर्थी अब अपने नाम और रोल नंबर के मुताबिक, ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

14627 अभ्यर्थी  प्रिलिम्स में हुए पास
UPSC की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक, 14627 अभ्यर्थी  प्रिलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं।अब यह सभी अभ्यर्थी UPSC सिविल सर्विसेस की मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा 14 जून को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम 1 जुलाई को घोषित किए गए थे। अब आयोग ने सभी उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की सूची भी जारी कर दी है।

UPSC Mains Exam 20 सितंबर को 
प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदों को मेन्स एग्जाम (UPSC Mains 2024) में बैठने का मौका मिलेगा। यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से आयोजित होने वाली है।

कैसे देखें लिस्ट
UPSC सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परिणाम 2024 देखने के लिए, सबसे पहले आपको UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद  होम पेज पर 'UPSC Civil Services Prelims Result 2024 Name & Roll Number Wise Link' दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद स्क्रीन पर PDF खुलेगी जिसमें रोल नंबर और नाम चेक किया जा सकते हैं। इसके बाद आप इस PDF को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

यूपीएससी परीक्षा के 1056 रिक्त पद भरे जाएंगे
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) शामिल हैं। कुल रिक्तियों में से 40 पद बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के

Similar News