UPSC NDA NA 2025 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी, जानें ताजा अपडेट

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) 11 दिसंबर 2025 को UPSC NDA/NA-1 और CDS भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

Updated On 2024-12-09 16:35:00 IST
UKSSSC Group 'C' Recruitment 2025

UPSC NDA NA 2025:  NDA और नवल अकादेमी (NA) के लिए भर्ती की अधिसूचना का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) 11 दिसंबर 2025 को UPSC NDA/NA-1 और CDS भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। UPSC के आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, UPSC NDA/NA-1 परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही UPSC CDS परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

 आयु सीमा: योग्यता
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 16.5 वर्ष और अधिकतम 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए, और कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय होना चाहिए।

लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे -

गणित पेपर: 300 अंक
सामान्य ज्ञान पेपर (GTA): 600 अंक
कुल अंक: 900
प्रत्येक पेपर के लिए 2.5 घंटे का समय निर्धारित किया जाएगा। परीक्षा में सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

एसएसबी इंटरव्यू:
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी (सर्विस सेलेक्शन बोर्ड) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में उम्मीदवारों की मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन 

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • आवेदन पत्र में अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक विवरण भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र आदि अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी विवरण सही होने पर आवेदन पत्र को सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें, ताकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ने पर आप इसे उपयोग में ला सकें।
     

Similar News