UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी में मेडिकल ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

UPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने साइंटिस्ट-बी, असिस्टेंट प्रोफेसर और मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

Updated On 2024-04-13 17:32:00 IST
UPSC Recruitment

UPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने साइंटिस्ट-बी, असिस्टेंट प्रोफेसर और मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। यह भर्ती कुल 109 पदों पर होगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन 02 मई, 2024 तक कर सकते हैं।

खाली पद 
इस भर्ती के माध्यम से साइंटिस्ट-बी, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, अन्वेषक ग्रेड- I, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर, समुद्री सर्वेक्षक-सह उप महानिदेशक  पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें साइंटिस्ट-बी के 3 पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 पद, अन्वेषक ग्रेड- Iके 2 पद, असिस्टेंट केमिस्ट के 3 पद, समुद्री सर्वेक्षक-सह उप महानिदेशक के 6 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पद, मेडिकल ऑफिसर के 40 पद पर भर्ती की जाएगी। 

आवेदन शुल्क
लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी को  25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बता दें, शुल्क का भुगतान SBI की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से की जा सकती है। महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। 

Similar News