UPSC CSE 2025: यूपीएससी ने OTR प्रोफाइल में बदलाव के लिए जारी किए नियम, देखें डिटेल

UPSC CSE 2025: भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों को ओटीआर (One Time Registration) प्रोफाइल अपडेट में बदलाव करने जा रहा है।

Updated On 2025-02-04 20:37:00 IST
MP Toppers UPSC 2024

UPSC CSE 2025: यूपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन को लेकर नए नियम जारी किए हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवारों को ओटीआर (One Time Registration) प्रोफाइल अपडेट में बदलाव करने जा रहा है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है, उम्मीदवारों को ओटीआर प्रोफाइल में  बदलाव करने का एक बार का मौका मिलेगा।

OTR प्रोफाइल अपडेट की लास्ट डेट 
UPSC ने बताया कि OTR प्रोफाइल में बदलाव करने की प्रक्रिया जीवनभर में केवल एक बार की जा सकती है। यदि कोई अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में कोई बदलाव करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के बाद केवल एक बार ही इसकी अनुमति होगी। इसके अलावा, आवेदन की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों को 7 दिन का समय मिलेगा, जिसमें वे अपनी OTR प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं। अगर उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, तो OTR प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 होगी।

OTR प्रोफाइल में ये होंगे बदलाव

UPSC ने OTR प्रोफाइल में निम्नलिखित बदलाव करने की अनुमति दी है:

  1. नाम या परिवर्तित नाम
  2. जन्मतिथि (Date of Birth)
  3. लिंग (Gender)
  4. पिता/माता/अभिभावक का नाम
  5. अल्पसंख्यक दर्जा (Minority Status)
  6. कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर

आवेदन प्रक्रिया
UPSC ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से शुरू की थी। उम्मीदवारों को आवेदन 11 फरवरी 2025 तक पूरा करना होगा। इन दोनों परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

खाली पदों की संख्या
इस वर्ष यूपीएससी ने सिविल सेवा के लिए कुल 979 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें 38 पद बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। यह पिछले 4 वर्षों में सबसे कम वैकेंसी है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते अपनी ओटीआर प्रोफाइल अपडेट कर इसे सही तरीके से सबमिट करना बेहद जरूरी है।

Similar News