UPSC CDS का फाइनल रिजल्ट जारी, 237 उम्मीदवारों का अंतिम चयन, जानें आगे की प्रक्रिया

UPSC ने CDS 2024 की अंतिम मेरिट सूची में कुल 158 उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए, 44 उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए, और 35 उम्मीदवारों को वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए चयनित किया है।

Updated On 2024-10-21 20:59:00 IST
Manipur Class 12th Result 2025

UPSC CDS Final Result 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS I) 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से 237 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और वायु सेना अकादमी (AFA) में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए योग्य माने गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

जानें रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन किया जा रहा है। इसलिए, इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम (प्रोविजनल) है, और अंतिम रूप से उन्हें केवल तभी चयनित माना जाएगा जब वे सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करेंगे।

उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए हैं, कि वे अपने प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति और सत्यापित प्रतियों को सेना मुख्यालय/नौसेना मुख्यालय/वायु सेना मुख्यालय को अपनी प्राथमिकता के अनुसार भेजें। यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सही हैं।

चयन प्रक्रिया
CDS परीक्षा का आयोजन UPSC द्वारा अप्रैल 2024 में किया गया था, और इसके बाद सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार के आधार पर इन उम्मीदवारों का चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों को अब विभिन्न रक्षा संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा:

  • IMA देहरादून में 158वें (DE) कोर्स के लिए।
  • INA एझिमाला में पाठ्यक्रम के लिए।
  • AFA हैदराबाद में 217 नंबर फ्लाइंग (प्री-फ्लाइंग) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए।

मेरिट सूची
UPSC ने CDS I 2024 की अंतिम मेरिट सूची में कुल 158 उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए, 44 उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए, और 35 उम्मीदवारों को वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए चयनित किया है।
 

Similar News