Govt Jobs 2024: UPPSC PCS एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, 220 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आयुसीमा  21 से 40 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट होगी।

Updated On 2024-01-02 16:38:00 IST
UPPSC PCS exam

UPPSC PCS Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर सब ऑर्डिनेट सर्विसेस यानी पीसीएस परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी UPPSC की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन 1 जनवरी से भरे जा रहे हैं। फीस जमा करने की लास्ट डेट 29 जनवरी 2024 है। इसके साथ ही एप्लीकेशन में करेक्शन करने की आखरी तिथि 9 फरवरी 2024 है।

आयुसीमा
आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। बाकी पद के मुताबिक संबंधित विषय में डिग्री होना जरूरी है। आयुसीमा  21 से 40 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट होगी। सिलेक्शन प्रक्रिया को तीन चरण में रखा गया है। पहला चरण प्रीलिम्स एग्जाम, दूसरे चरण में मेन एग्जाम आखरी में इंटरव्यू होंगे। 

फीस 
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 125 रुपए जमा करना होगा। 
एससी, एसटी और ईएसएम को 65 रुपए देने होंगे। 
पीएच कैटेगरी को 25 रुपए भरने होंगे। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक-वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। 
इसके बाद 'CLICK HERE TO APPLY FOR ADVT.NO. A-1/E-1/2024, COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM.-2024' होम पेज पर लिंक पर क्लिक करना होगा। 
यहां 'Apply' लिंक पर क्लिक करके Authenticate with OTR Sever पर जाएं। 
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
अब सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। 
फीस जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें। 

Tags:    

Similar News