UPPSC Normalization Formula: पीसीएस, आरओ-एआरओ परीक्षा दिसंबर में होगी, लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फार्मूला; जानें कैसे होता है इस्तेमाल
UPPSC Normalization Formula: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस बार समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू करने की घोषणा की है।
UPPSC Normalization Formula: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में आयोजित कराने की घोषणा की है। वहीं आयोग के अनुसार इस बार इन भर्ती परीक्षाओं में मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। जानिए क्या है नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला?
आयोग के अनुसार इस बार उम्मीदवारों का प्रतिशत स्कोर निकालने के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला का उपयोग किया गया है। विशेषज्ञों की समिति ने अदालती आदेशों का गहन अध्ययन करते हुए इस फॉर्मूले की सिफारिश की थी। जिसके अनुसार, किसी उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर जानने के लिए उसके द्वारा प्राप्त अंक के बराबर या उससे कम नंबर पाने वाले परीक्षार्थिओं की संख्या और उस शिफ्ट में उपस्थित कुल अभ्यर्थियों की संख्या के भागफल को सौ से गुणा करके उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर निकाला जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: UP Police Constable Result 2024: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जल्द जारी होगा रिजल्ट; यहां जानें ताजा अपडेट
तीन पाली में आयोजित होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार, RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा दो दिनों में तीन पालियों में आयोजित होगी। पहली पारी की परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 09:00 से 12:00 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक जबकि तीसरी पाली की परीक्षा 23 दिसंबर को 09:00 से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड की डेट की नहीं की घोषणा
आयोग द्वारा जारी नॉटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा में कुल 10,76,004 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें एक पाली में करीब 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा 22 दिसंबर से आयोजित होगी लेकिन अभी एडमिट कार्ड के तारीख का नॉटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। आमतौर पर आयोग परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी परीक्षा एक या दो सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।