UPPCS Pre Exam Postponed: आयोग ने की पीसीएस प्री परीक्षा स्थगित; इस दिन आयोजित होगा एग्जाम
UPPSC PCS Pre Exam Postponed: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 मार्च को होने वाली पीसीएस प्री की परीक्षा को स्थगित कर दी हैं। अब यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी।
UPPSC PCS Pre Exam Postponed: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 मार्च को होने वाली पीसीएस प्री की परीक्षा को स्थगित कर दी हैं। अब यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी।
आयोग ने जारी किया आदेश
आयोग के नोटिस के अनुसार विज्ञापन संख्या ए-1/ई-1/2024 दिनांक 01-01-2024 के अन्तर्गत विज्ञापित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 के संदर्भ में एतद्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा 17 मार्च, 2024 को प्रस्तावित थी, उक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है।
प्रश्नगत परीक्षा माह जुलाई में सम्भावित है, जिसकी सूचना यथा समय दी जाएगी।
5.74 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
पीसीएस के 220 पदों के लिए 5.74 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक और एग्जाम रद्द होने के बाद आयोग के लिए पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करना बेहद चुनौतिपूर्ण माना जा रहा था।
पेपर लीक मामले में परीक्षा नियंत्रक को हटाया
आरओ एआरओ पेपर रद्द किए जाने के बाद आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को हटा दिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने पेपर लीक प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई ।