UPNHM CHO Recruitment 2024: यूपी में CHO पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन

UPNHM CHO Recruitment 2024: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 5582 खाली पद पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Updated On 2024-01-30 16:23:00 IST
UPNHM CHO Recruitment

UPNHM CHO Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्तियों के लिए 29 फरवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस पद के लिए 7 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। यह पद संविदा के तहत भरे जाएंगे। 

इन पदों पर होगी भर्ती
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 5582 खाली पद पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है। 

उम्र सीमा 
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। sc व  st और obc वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।  वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट रहेगी। 

बिना परीक्षा होगा चयन
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा के होगा। मेरिट हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और बीएससी नर्सिंग में प्राप्त कुल नंबरों के आधार पर तैयार होगी। मेरिट में नाम आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर भर्ती की जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले up nhm की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर दिए गए Opportunities पर क्लिक करें। 
अब यहां CHO अप्लाई लिंक पर क्लिक कर दें। 
पंजीकरण कर आवेदन शुरू करें। 
 

Tags:    

Similar News