UP Roadways Job: यूपी में भर्तियों की फिर भरमार; रोडवेज में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

UP Roadways Job: यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के तहत संविदा पर 98 पदों के लिए ड्राइवरों की भर्ती होगी।  इसमें पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

Updated On 2024-06-10 13:29:00 IST
UP Roadways Bharti 2024

UP Roadways Bharti 2024: यूपी रोडवेज में ड्राइवर की नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। सरकार ने प्रयागराज रीजन में ड्राइवरों की भर्ती निकाली है। हालांकि यह भर्ती संविदा पर है। इसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

98 पदों के लिए भर्ती
इस भर्ती के तहत प्रयागराज, मंझनपुर, प्रतापगढ़, लालगंज, मिर्जापुर और बादशाहपुर में ड्राइवरों की भर्ती होगी। बता दें कि इस भर्ती में 98 पदों के लिए यूपी रोडवेज ने वेकैंसी निकाली है। इस भर्ती के तहत परिवहन विभाग ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाएगा और मौके पर ही अभ्यार्थियों के टेस्ट लिए जाएंगे। विभाग की ओर से बाद में पदों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

भर्ती की योग्यता
संविदा चालक पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता आठवीं पास और 2 साल पुराना हैवी लाइसेंस होना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा अभ्यर्थी की ऊंचाई न्यूनतम पांच फुट तीन इंच होनी चाहिए। इसमें न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष छह माह एवं अधिकतम 58 वर्ष निर्धारित की गई है।

सैलरी
इस भर्ती के तहत जिन ड्राइवरों को फाइनल किया जाएगा उन्हें प्रति किमी 1.89 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही फंड, रात्रि भत्ता, दुर्घटना बीमा की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा EPF की सुविधा भी मिलेगी। महीने में 22 दिन की ड्यूटी एवं पांच हजार किमी पूर्ण करने पर तीन हजार रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

उत्कृष्ट चालकों को प्रतिमाह 19,593 रुपये एवं उत्तम योजना के तहत 16,593 तक का पारिश्रमिक का भुगतान इसमें शामिल किया गया है। चालक के परिवार को फ्री यात्रा पास भी प्रदान किया जाएगा।

कहां-कहां कब लगेगा कैंप?

  • ड्राइवर भर्ती के लिए बादशाहपुर, पट्टी, लालगंज में कैंप 10 जून को लगेगा।
  • फूलपुर, जारी, सरायअकिल में 11 जून को कैंप लगेगा।
  • हंडिया, कोरांव, मंझनपुर में 12 जून को इस भर्ती का कैंप लगेगा।
  • विंध्याचल, मेजारोड में कैंप 13 जून को भर्ती की प्रक्रिया चलेगी।
  • इसके अलावा कुंडा में भी 11 एवं 12 जून को कैंप लगेगा।

Similar News