UP Police Constable Re-Exam Date 2024: भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों से मांगी सहमति, जून के अंत तक में होगी दोबारा परीक्षा

UP Police Constable Re-Exam Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द हो गया था। जिसके बाद यह पेपर दोबारा आयोजित होगा।

Updated On 2024-03-30 17:43:00 IST
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में पेपर लीक का दावा किया जा रहा।

UP Police Constable Re-Exam Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों के ऐलान का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों से परीक्षा के लिए सहमति मांगी हैं। बोर्ड ने 1 अप्रैल तक परीक्षा केंद्रों से सहमति देने के लिए पत्र लिखा है। ऐसे में अब संभावनाए है कि जून के अंत तक ऑफलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

पेपर लीक के चलते रद्द हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा इसी साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित कराई गई थी, लेकिन पेपर लीक की खबरों के बाद इस परीक्षा को रद्द घोषित कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि इस परीक्षा को दोबारा से अगले 6 महीने में आयोजित कराया जाएगा।

1 महीना पहले घोषित होगी तारीख?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है। परीक्षा की तारीख कम से कम 1 महीना पहले तो घोषित की जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर देगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Similar News