UPPSC UP PCS 2025 Registration: यूपी पीसीएस का रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा

UP PCS 2025 Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 (PCS 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार आयोग ने 200 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

Updated On 2025-02-20 15:02:00 IST
SRMJEEE 2025

UPPSC UP PCS 2025 Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 (PCS 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार आयोग ने 200 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जो पिछले साल की तुलना में कम है। आवेदन प्रक्रिया आज, 20 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

जानें कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा
UPPSC के 2025 कैलेंडर के अनुसार, यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 1 जुलाई 2025 को 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • "UP PCS 2025" के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड कर लें।

Similar News