UP Govt jobs 2024: यूपी में निकली फार्मासिस्ट की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

UP Govt jobs 2024: फार्मासिस्ट के पद के लिए आवेदन 12 फरवरी से शुरू होगी। जो 3 मार्च तक चलेगी।

Updated On 2024-02-04 19:44:00 IST
pharmacist bharti

UP Govt jobs 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक, सहायक स्टोर कीपर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकता हैं। फार्मासिस्ट के पद के लिए आवेदन 12 फरवरी से शुरू होगी। जो 3 मार्च तक चलेगी। वहीं रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 11 मार्च तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। 

कौन कर सकता है आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन तीनों भर्तियों के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने यूपी पीईटी 2023 परीक्षा दी थी और आयोग की ओर से उन्हें वैध स्कोरकार्ड जारी किया गया है। पीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते। 

आवेदन शुल्क 
 इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को 50 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जिसमें प्रोसेसिंग फीस भी शाामिल की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर दिए गए Candidate Registration लिंक पर जाएं। 
मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन शुरू करें। 
पीईटी स्कोरकार्ड आदि सभी आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें। 
आवेदन फीस जमा कर सबमिट करें। 

Tags:    

Similar News