UKSSSC Recruitment 2024: स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस भर्ती के तहत कई विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Updated On 2024-09-25 16:11:00 IST
Income Tax Recruitment 2025

UKSSSC 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के 257 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस भर्ती के तहत कई विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या
बता दें, अपर निजी सचिव के 3 पद, आशुलिपिक के 18 और 216 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर है। जिसमें एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के 3 पद, पर्सनल असिस्टेंट के 29+207, स्टेनोग्राफर /पीए के 15, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3, पीए /स्टेनोग्राफर के 2 पर भर्ती होगी। 

वेतन मान
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29 हजार 200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।

आयु सीमा और योग्यता 
अपर निजी सचिव (Private Secretary)और आशुलिपिक (Stenographer) पद के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास है। वहीं,  पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष है और शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST, EWS और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें- एम्स में नौकरी का सुनहरा मौका! प्रोफेसरों की बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in . पर जाना होगा।
  • पीए, स्टेनो एवं अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन कर आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • अब फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अंत में भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Similar News