UKPSC SI Answer Key: उत्तराखंड सब-इंस्पेक्टर भर्ती की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UKPSC SI Answer Key: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने एसआई परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। UKPSC SI भर्ती परीक्षा 12 जनवरी 2025 को राज्य भर के कई एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की गई थी।

Updated On 2025-01-21 15:09:00 IST
JEE Main Session 2 Answer Key Out

UKPSC SI Answer Key: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने एसआई परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अब अपनी आंसर की UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस डेट तक दर्ज करें आपत्ति
UKPSC SI भर्ती परीक्षा 12 जनवरी 2025 को राज्य भर के कई एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की गई थी। कैंडिडेट्स को उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन उठाने का अवसर भी प्रदान किया गया है। उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 से लेकर 27 जनवरी 2025 तक परीक्षा की आंसर की पर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

जल्द आएगा रिजल्ट 
उत्तराखंड सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए Provisional Answer Key पर ऑब्जेक्शन प्राप्त करने के बाद, इन आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। इसके बाद, आयोग Final Answer Key और रिजल्ट की घोषणा करेगा। उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

ऐले करें उत्तरकुंजी डाउनलोड 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "SI और अन्य पदों की answer key 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब आंसर की को चेक कर डाउनलोड करें।
  • अंत में यदि कोई सुझाव हो, तो उसे प्रस्तुत कर सकते हैं।
     

Similar News