UIDAI Recruitment 2024: यूआईडीएआई में निकली भर्ती, आयु सीमा 56 साल, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

UIDAI Recruitment 2024: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भर्ती निकाली है। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (एएओ) के पद पर भर्ती की जाएगी।

Updated On 2024-04-25 17:57:00 IST
Bank Jobs 2024

UIDAI Recruitment 2024 Eligibility Criteria: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भर्ती निकाली है। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (एएओ) के पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के माध्यम से डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। 

इस डेट से पहले डॉक्यूमेंट्स करना होगा जमा
बता दें, डेपुटेशन के आधार पर यह भर्ती होगी, इसकी समयावधि पांच साल है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन संबंधित डॉक्यूमेंट्स की वेरिफाई कॉपी के साथ 16 मई, 2024 से पहले दिए गए पते पर जमा करने होंगे। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एएसओ और एएओ पदों के लिए तीन वैकेंसी निकाली गई हैं। इनमें से दो वैकंसी एएसओ पद के लिए हैं, और एक वैकंसी एएओ के लिए है। 

ये उम्मीदवार होंगे पात्र 
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 56 साल तय की गई है। इसके साथ ही अनुभव पत्र भी मांगा गया है। वे उम्मीदवार जो केंद्र सरकार के कैंडिडेट हैं, जो अपने मूल कैडर/ विभाग में नियमित आधार पर समान पदों पर हैं, या जिनके पास पे मैट्रिक्स लेवल 5 में तीन साल की नियमित सेवा है, या जिनके पास पे मैट्रिक्स लेवल 4 में पांच साल की नियमित सेवा है, या पे मेट्रिक्स लेवल 3 में सात साल की नियमित सेवा के साथ-साथ राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार, पीएसयू, या स्वायत्त संगठन से संबंधित ग्रेड में नियमित पदों पर रहने वाले उम्मीदवार एक्सपीरिएंस के पात्र हैं। 

वेतन मान  
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को  7वें केंद्रीय वेतन आयोग का पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। 

Similar News