TN MRB Recruitment 2024: असिस्टेंट सर्जन की निकली बंपर भर्ती, इस डेट से करें Apply

तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट सर्जन के पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।  इन पदों के लिए आवेदन 24 अप्रैल 2024 से भरा जाएगा और लास्ट डेट 15 मई 2024 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

Updated On 2024-03-26 20:57:00 IST
TN MRB Recruitment 2024

TN MRB Recruitment 2024: एमबीबीएस  की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट सर्जन के पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।  इन पदों के लिए आवेदन 24 अप्रैल 2024 से भरा जाएगा और लास्ट डेट 15 मई 2024 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट सर्जन के कुल 2553 खाली पद के लिए आवेदन मांगे हैं।  

योग्यता 
असिस्टेंट सर्जन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों को मद्रास मेडिकल पंजीकरण अधिनियम, 1914 के तहत पंजीकृत चिकित्सक होना जरूरी है। इसके साथ उम्मीदवारों को कम से कम बारह महीने की अवधि के लिए हाउस सर्जन (सीआरआरआई) के रूप में काम कर चुका हो। उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन तमिलनाडु मेडिकल काउंसिल में भी होना चाहिए। 

आवेदन फीस: 
इस भर्ती के लिए आवेदन फीस जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तय की गई है। वहीं एससी/एससीए/एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपए जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाना होगा होगा। 
इसके बाद होम पेज पर जाएं। 
अब असिस्टेंट सर्जन आवेदन लिंक पर क्लिक कर दें। 
रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म भरें।
मांगी गई जानकारी को अपलोड करें। 
फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें। 

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। अभी एग्जाम की डेट नहीं घोषित हुई है। बोर्ड एग्जाम की डेट अलग से जारी की जाएगी और सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट को एडमिट कार्ड जारी होगा। इसके लिए   कैंडिडेट को आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करते रहना होगा।

Similar News