SSC MTS 2024: मल्टी-टास्किंग स्टाफ की निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें Apply

SSC MTS Registration 2024: कर्मचारी चयन आयोग  ने एसएससी एमटीएस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2024 है।

Updated On 2024-06-28 17:39:00 IST
Bihar Sakshamta Result 2024

SSC MTS Registration 2024: कर्मचारी चयन आयोग  ने एसएससी एमटीएस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in. के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2024 है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा अस्थायी रूप से अक्टूबर-नवंबर 2024 में आयोजित होगी। मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो ओपन है। 

खाली पद संख्या 
बता दें, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 8,326 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें से 4887 खाली पद एमटीएस पदों के लिए और 3439 CBIC और CBN में हवलदार पदों के लिए निर्धारित हैं। 

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा  
MTS के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच तय की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।
हवलदार पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। 

आवेदन शुल्क 
आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 100 रुपये का फीस जमा करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क  PwBD, ESM श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। 

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध Application Link पर क्लिक करें। 
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन कर आवेदन पत्र भरें। 
  • मांगी गई आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें। 
  • आखरी में, फॉर्म सबमिट कर और Confirmation Page डाउनलोड कर रख लें। 
  • आवश्यकता के लिए एक फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

Similar News