SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी, जानें आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक तय की गई है। एसटी/ एससी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष तक ऊपरी आयु में छूट रहेगी। 

Updated On 2024-09-03 18:55:00 IST
Income Tax Recruitment 2025

SSC GD: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और NIA सहित अन्य में GD कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 5 सितंबर 2024 को जारी करेगा। इसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर तय डेट में आवेदन कर सकेंगे। 

शैक्षिक योग्यता 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक तय की गई है। एसटी/ एससी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष तक ऊपरी आयु में छूट रहेगी। 

ये भी पढ़ें-  विधानसभा की नवगठित समितियों की पहली बैठक, मोहन कैबिनेट ने दी कई प्रस्तावों को मंजूरी, निकायों में खुलेंगे गीता भवन

शारीरिक योग्यता
General, OBC and SC वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी तय की गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी है। एसटी (मेल) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 150 सेमी है। पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट 80-85 सेमी अनिवार्य है। एसटी वर्ग के लिए चेस्ट की माप 76-80 सेमी तय की गई है।

चयन प्रक्रिया 
इस भर्ती में रिटेन एग्जाम पास करना होगा, इसके बाद उम्मीदवारों को PET में शामिल होना होगा। PET में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना अनिवार्य है। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण करनी होगी। 

Similar News