SSB Odisha TGT Result 2024 Out: एसएसबी ओडिशा टीजीटी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSB Odisha TGT Result 2024: कर्मचारी चयन बोर्ड, ओडिशा ने टीजीटी (आर्ट्स),  टीजीटी पीसीएम, टीजीटी सीबीजेड, हिंदी शिक्षक, शास्त्रीय शिक्षक और पीईटी (PET) के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

Updated On 2024-09-14 16:58:00 IST
SRMJEEE 2025

SSB Odisha TGT Result 2024: कर्मचारी चयन बोर्ड, ओडिशा ने टीजीटी (आर्ट्स),  टीजीटी पीसीएम, टीजीटी सीबीजेड, हिंदी शिक्षक, शास्त्रीय शिक्षक और पीईटी (PET) के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट यानी ssbodisha.ac.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। TGT  की कुल 2064 खाली पदों को भरा जाएगा। 

जून में हुई थी परीक्षा 
बता दें, एसएसबी टीजीटी परीक्षा 7 जून को आयोजित की गई थी। इसकी परीक्षा 3 पालियों में हुई थी। अंगुल, बालासोर, बरहामपुर, भुवनेश्वर, बोलनगीर, कटक, केंद्रपाड़ा, क्योंझर, कोरापुट और संबलपुर क्षेत्रों में उड़ीसा  के लिए आयोजित की गई थी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को PDF में बताए गए संबंधित जोन, डेट और बैठने की जगह पर दस्तावेज सत्यापन (DV) राउंड के लिए उपस्थित होना चाहिए।

कट-ऑफ 
TGT के पद के लिए लिखित परीक्षा पास करने के लिए कट-ऑफ अंक सामान्य श्रेणी के लिए 150 अंकों में से 121 और 125 के बीच होने का अनुमान है। परीक्षा की मेरिट सूची जल्द जारी होगी। 

ये भी पढ़ें-यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • ऑफिशियल वेबसाइट- ssbodisha.ac.in पर जाना होगा। 
  • होमपेज पर "menu" अनुभाग ढूंढें और उस पर Click करें।
  • अब "रिजल्ट" विकल्प ढूंढें और उस पर Click करें।
  • इसके बाद "दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची-TGT 2024 Recruitment" देखें।
  • अब रिजल्ट वाली PDF फाइल खोलने के लिए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देखें।

Similar News