SBI Clerk Admit Card: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SBI Clerk Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है।
UGC NET December 2025
SBI Clerk Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार 10 फरवरी, 2025 से एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एसबीआई ने परीक्षा की संभावित तिथियों का भी ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा:
एसबीआई क्लर्क भर्ती के तहत कुल 13,735 जूनियर एसोसिएट पदों को भरा जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी और 7 जनवरी 2025 को समाप्त हो गई। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अब अपनी परीक्षा तिथियों के लिए तैयार हो सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड :
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर "करियर" लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां "करंट ओपनिंग्स" लिंक पर क्लिक करें।
- फिर "SBI Clerk Prelims Admit Card 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और "सबमिट" पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें।