SAI Recruitment 2024: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SAI Recruitment 2024: जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हाई परफॉर्मेंस कोच, कोच, सीनियर कोच और असिस्टेंट कोच के पदों पर भर्ती की जाएगी।

Updated On 2024-02-01 18:41:00 IST
SAI Recruitment 2024

SAI Recruitment 2024: स्पोर्ट्स अर्थारिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 214 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखरी डेट 14 फरवरी है। उम्मीदवार SAI की ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर होगी भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हाई परफॉर्मेंस कोच, कोच, सीनियर कोच और असिस्टेंट कोच के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें हाई परफॉर्मेंस कोच के 9 पद, सीनियर कोच के 45 पद, कोच के 43 पद, असिस्टेंट कोच के 117 पद पर भर्ती होगी। 

एजुकेशन
इस भर्ती के लिए SAI, NS NIS से कोचिंग डिप्लोमा या ओलंपिक / विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता / दो बार ओलंपिक प्रतिभागी या ओलंपिक / अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी या द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और पद के अनुसार 3 से 15 साल तक का अनुभव अनिवार्य है। 

आयु सीमा 
असिस्टेंट कोच के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष
कोच के लिए 43 वर्ष।
सीनियर कोच के लिए 45 वर्ष।
हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए 60 वर्ष तय की गई है। 
आयु की गिनती 30 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर APPLY ONLINE JOBS लिंक पर जाएं। 
भर्ती से संबंधित लिंक के आगे Click here to Apply Online पर क्लिक करें।
Register a new user लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद लॉगिन के माध्यम से आवेदन पत्र भरें।
आवेदन पत्र को सबमिट करें।
इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Tags:    

Similar News