RRB ALP CBT 2: आरआरबी एएलपी सीबीटी-2 के लिए संशोधित Schedule जारी, अब मई में होगी परीक्षा; देखें शेड्यूल

RRB ALP CBT 2 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती के तहत CBT-2 परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है।

Updated On 2025-04-06 15:14:00 IST
रानी कमलापति स्टेशन में हाल्ट लेकर जाएगी सूबेदारगंज-उधना स्पेशल ट्रेन।

RRB ALP CBT 2 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती के तहत CBT-2 परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों की मार्च में होने वाली परीक्षा तकनीकी कारणों से प्रभावित हुई थी, अब उनकी परीक्षा 2 से 6 मई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। बता दें, पहले की तारीख19 मार्च और 20 मार्च, 2025 थी । 

किस-किस की परीक्षा होगी दोबारा?
नए नोटिस के अनुसार, निम्नलिखित शिफ्टों के उम्मीदवारों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। 19 मार्च की पहली शिफ्ट (जिनकी परीक्षा तकनीकी कारणों से पूरी नहीं हो सकी) बाकी उम्मीदवारों की परीक्षा यथावत रहेगी – उनके शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 शिफ्ट टाइमिंग और एडमिट कार्ड विवरण
बता दें, पहली शिफ्ट सुबह 7:30 बजे और दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:30 बजे से आयोजित की जाएगी। 

एडमिट कार्ड कब मिलेगा?
परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। शहर और परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले सूचित की जाएगी।

फर्जी वादों से रहें सावधान
RRB ने सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि भर्ती से जुड़ी जानकारी केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट से ही लें। किसी भी अप्रमाणित वेबसाइट या दलाल पर विश्वास न करें। कोई सिफारिश या रिश्वत इस प्रक्रिया में मान्य नहीं है – चयन पूरी तरह योग्यता आधारित है।

Similar News