RPSC PTI Result 2022: सीनियर PTI एग्जाम 2022 का रिजल्ट जारी; 461 पदों के लिए 296 कैंडिडेट हुए पास

RPSC PTI Result 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जबकि मुख्य सूची में केवल 296 अभ्यर्थी ही शामिल हैं।

Updated On 2024-06-21 15:48:00 IST
RPSC PTI Result 2022

RPSC PTI Result 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जबकि मुख्य सूची में केवल 296 अभ्यर्थी ही शामिल हैं।

जितने पद, उससे कम लोग पास
इसमें एक अजीब बात सामने आई है कि जितने पद हैं उससे कम लोग पास हुए हैं। यह परीक्षा कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जबकि मुख्य सूची में केवल 296 अभ्यर्थी ही शामिल हैं। इसमें आरक्षित सूची के सभी 96 अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया तो भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाएंगे। परीक्षा कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी, मुख्य सूची में 296 अभ्यर्थी शामिल हैं।

30 अप्रैल 2023 को हुई थी परीक्षा
बता दें कि 30 अप्रैल 2023 को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 34 हजार 781 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में 20,185 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसी तरह दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में 20 हजार 003 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद 12 फरवरी से 15 फरवरी तक काउंसिलिंग का आयोजन हुआ।

कई पद रिक्त रहेंगे
यह परीक्षा कुल 461 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जबकि मुख्य सूची में केवल 296 अभ्यर्थी ही शामिल हैं। इसमें आरक्षित सूची के सभी 96 अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया तो भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाएंगे। जब अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। जबकि आयोग ने काउंसिलिंग में गैरहाजिर रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका भी दिया था। 

Similar News