RPSC Recruitment 2024: भूवैज्ञानिक और सहायक खनन अभियंता की निकली भर्ती, जानें आयुसीमा और योग्यताएं

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भूवैज्ञानिक और सहायक खनन इंजीनियरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई, 2024 से आवेदन कर सकेंगे।

Updated On 2024-07-11 18:13:00 IST
Income Tax Recruitment 2025

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भूवैज्ञानिक और सहायक खनन इंजीनियरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई, 2024 से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अगस्त, 2024 है। कुल 56  खाली पदों की भर्ती की जाएगी, जिनमें से 32 खाली पद भूवैज्ञानिक के और 24 खाली पद सहायक खनन अभियंता के हैं। 

शैक्षणिक योग्यता
भूविज्ञानी के पदों के लिए उम्मीदावरों के पास भूविज्ञान/अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में मास्टर डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। वहीं, सहायक खनन अभियंता पद के लिए उम्मीदावरों के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा
इस पदों के लिए उम्मीदावरों की आयु 20 से 40 के बीच तय की गई है। इसके अलावा, Reserved Category के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

आवेदन शुल्क
जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपए देना होगा। वहीं OBC/BC श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, SC/ST उम्मीदावरों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।  

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट-  recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद, 'Geologist and Assistant Mining Engineer 2024' पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन भर कर आगे बढ़ने के लिए लॉगिन करें। 
  • इसके बाद फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें। 
  • अंत में एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Similar News