Govt Jobs 2024: भारतीय डाक विभाग में निकली भर्ती, 60 हजार से ज्यादा सैलरी, ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थी 16 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए क्वाफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से दसवीं पास होना साथ ही हेवी मोटर ड्राइविंग का वैलिड लाइसेंस और तीन साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस जरूरी है।

Updated On 2024-01-08 15:49:00 IST
Govt Jobs 2024

Govt Jobs 2024: भारती डाक विभाग ने  स्टाफ कार ड्राइवर के 78 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 6 जनवरी से आवेदन भरे जा रहें हैं। अभ्यर्थी 16 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए क्वाफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से दसवीं पास होना साथ ही हेवी मोटर ड्राइविंग का वैलिड लाइसेंस और तीन साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस जरूरी है। आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है। आयु की गिनती 16 फरवरी 2024 के अनुसार होगी। इसके अलावा सभी वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट रहेगी।

सिलेक्शन तीन चरण में होगा
उम्मीदवारों का सिलेक्शन तीन चरण में होगा। पहला रिटन एग्जाम देना होगा। एग्जाम में पास उम्मीदवार को ड्राइविंग टेस्ट और प्रेक्टिकल टेस्ट के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल देना होगा। चयन फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। वेतन पे स्केल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए प्रतिमाह रहेगा। 

 

ऐसे करें आवेदन 
आवेदन करने के लिए फार्म डाउनलोड करना होगा। इसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ इस पते पर भेज दें।
मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, कानपुर
जीपीओ कंपाउंड, कानपुर, 208001, उत्तर प्रदेश। 

Tags:    

Similar News