RJS Prelims Result: राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल जज का रिजल्ट जारी; देखें श्रेणी-वार कटऑफ

राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिविल जज कैडर 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 8 मई से शुरू हुई थी। इस बार की परीक्षा का आयोजन 222 पदों के लिए है।

Updated On 2024-07-15 17:30:00 IST
BPSC 32nd Judicial Service 2023 Result released

Rajasthan High Court RJS Civil Judge: राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) ने सिविल जज कैडर भर्ती के पहले चरण में 23 जून को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का (RJS Prelims Result 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के अंतर्गत उच्च न्यायालय ने प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी हुए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सिविल जज कटऑफ देखें
सिविल जज कैडर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 23 जून, 2024 को आयोजित हुई थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, जनरल के लिए कटऑफ 73 रखा गया है, सामान्य श्रेणी (तलाकशुदा) के लिए कटऑफ 61, सामान्य श्रेणी (विधवा) के लिए कटऑफ 45 है। अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) - नॉन-क्रीमी लेयर (NCL) के लिए कटऑफ 68 तय किया गया है, जो कि OBC (तलाकशुदा) के लिए 65, सामान्य श्रेणी (विधवा) के लिए 46 है। 

इतने पदों पर होगी भर्ती 
बता दें, राजस्थान उच्च न्यायालय ने सिविल जज कैडर 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 8 मई से शुरू हुई थी। इस बार की परीक्षा का आयोजन 222 पदों के लिए है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • RHC की ऑफिशियल वेबसाइट, hcraj.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में जाना होगा।
  • इस सेक्शन में उम्मीदवार तारीख 15 जुलाई के समक्ष दिए गए लिंक से सूची देख सकते हैं। 
  • इस सूची में Candidate अपना रोल नंबर सर्च (Ctrl+F) कर सकते हैं।

Similar News