Railway Jobs 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10 वीं ITI पास करें Apply

Railway Jobs 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के 1113 पद भरा जाएगा।

Updated On 2024-04-04 20:22:00 IST
Railway

Railway Jobs 2024: कक्षा 10वीं पास और आईटीआई पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे में अप्रेंटिस करने का अच्छा मौका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org के जारिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें,आवेदन की प्रक्रिया 01 मई, 2024 तक चलेगी। इस भर्ती के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के 1113 पद भरा जाएगा। डीआरएम कार्यालय, रायपुर मंडल के लिए 844 पद पर भर्ती  होगी। वहीं, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में  269 पद पर आवेदन कर सकेंगे। 

पात्रता मापदंड
इस भर्ती के लिए न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आई.टी.आई उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच तय की गई है।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती चयन प्रक्रिया में मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में  प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत शामिल किया जाएगा। जिसमें दोनों को समान महत्व है। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही  चिकित्सा प्रमाणपत्र देना होगा। 

Similar News