Punjab Police Constable Result : पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फेज-1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Punjab Police Constable Result : पंजाब पुलिस विभाग ने आखिरकार 18 नवंबर 2024 को कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।

Updated On 2024-11-18 19:47:00 IST
Rajasthan Police Constable Result

Punjab Police Constable Result : पंजाब पुलिस विभाग ने आखिरकार 18 नवंबर 2024 को कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह परीक्षा पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 1746 पदों पर नियुक्तियां होंगी। 

रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक जांच परीक्षण (PST) से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में आयोजित की जाएगी।

आवश्यक अंक
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में  एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, और एक्स-सर्विस मैन श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। वहीं, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

इन पदों पर होगी नियुक्ति 
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024
इस भर्ती के माध्यम से, जिला पुलिस संवर्ग के लिए 970 पद और सशस्त्र पुलिस संवर्ग के लिए 776 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

1.उम्मीदवार को punjabpolice.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2.वेबसाइट के होम पेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें।
3.यहां, पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
4.अब, अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5. अब आप रिजल्ट  डाउनलोड कर सकते हैं । और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

Similar News